Page Loader
केआरके ने उड़ाया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मजाक, अभिनेता के प्रशंसकों ने लगाई लताड़
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में ये क्या बाेल गए केआरके>

केआरके ने उड़ाया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मजाक, अभिनेता के प्रशंसकों ने लगाई लताड़

Jun 04, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

खुद को बॉलीवुड का सबसे महान समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपनी ऊल-जलूल बयानबाजी को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर रहते हैं। बावजूद इसके वह चैन से नहीं बैठते। केआरके सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तक के बारे में उल्टा-सीधा बोल चुके हैं। अब उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपना निशाना बनाया है। केआरके ने नवाज के लिए कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके बाद अभिनेता के प्रशंसकों का खून खौल उठा।

आलोचना

आपको छोटा रोल मिल गया, वो भी ज्यादा है- केआरके

नवाज के एक हालिया बयान पर केआरके ने उन पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, 'नवाजुद्दीन ने अपने हालिया साक्षात्कार में कहा कि किसी ने उन्हें कभी सोलो लीड हीरो के रूप में बड़े बजट की फिल्म की पेशकश नहीं की। प्रिय नवाजुद्दीन कृपया अपनी शक्ल शीशे में देखिए। आपको समझ में आएगा कि अगर कोई आपको एक छोटा सा रोल भी दे रहा है तो यह वास्तव में बहुत बड़ी बात है क्योंकि आप लुक्खे जैसे दिखते हो।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए केआरके का पोस्ट

बयानबाजी

क्या बोले थे नवाज?

नवाजुद्दीन ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे कभी इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला। औसत दर्जे के अभिनेताओं को अवसर मिल रहे हैं क्योंकि उनके पास उद्योग में पैसा और शक्तिशाली दोस्त हैं। वे उनका प्रचार करते हैं और उनके लिए अवसर पैदा करते हैं।" उन्होंने साझा किया कि भले ही लोग उन्हें महान अभिनेता कहते रहें, लेकिन किसी ने कभी उन पर 50 करोड़ रुपये का निवेश नहीं किया।

नाराजगी

नवाज के प्रशंसकों का चढ़ा पारा

केआरके का ट्वीट देख नवाज के एक प्रशंसक ने लिखा, 'नवाजुद्दीन तुमसे लाख गुना अच्छे दिखते हैं और यकीनन उनका दिल भी तुमसे बड़ा होगा।' एक ने लिखा, 'नवाज एक उम्दा अभिनेता हैं। क्या तुमने खुद की शक्ल आईने में देखी है?' एक ने लिखा, 'भाई तू लुक्खा है। नवाज तुझसे लाख गुना अच्छा दिखता है।' एक ने लिखा, 'कम से कम नवाज को लगातार फिल्में तो मिल रही हैं। तुम्हें तो कोई गेटकीपर तक की नौकरी तक नहीं देगा।'

आगामी फिल्में

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में

नवाज जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' में नजर आएंगे। उनके पास फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी है। इसकी निर्माता कंगना रनौत हैं और नवाज-कंगना पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। इसमें 21 साल की अवनीत कौर, नवाज की जोड़ीदार होंगी। फिल्म 'नूरानी चेहरा' में उनके साथ नुपुर सैनन नजर आएंगी। 'बोले चूड़ियां', 'संगीन' और 'हड्डी' भी उनके खाते से जुड़ी है। नवाज ने अपने करियर की पहली फिल्म 'सैंधव' भी साइन की है।

ट्रोल

केआरके ने सलमान-शाहरुख को भी नहीं छोड़ा

केआरके ने कहा था कि सलमान अगर आकर उनके पैर भी छू लें, तब भी वह उनकी फिल्‍मों का रिव्‍यू करना नहीं छोड़ेंगे। शाहरुख खान के बारे में केआरके ने लिखा, 'शाहरुख के लिए अगर कोई झूठ बोल उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टार कहता है तो उनके मुताबिक, वह एक सकारात्मक शख्स है, लेकिन अगर कोई हकीकत बताकर उन्हें फ्लॉप एक्टर कह दे तो वह नकारात्मक है । मैं कहूंगा, बरसात के अंधे को सबकुछ हरा दिखता है।'

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

केआरके हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता, निर्माता और लेखक हैं। 'देशद्रोही' मुख्य अभिनेता के रूप में आई उनकी एकमात्र फिल्म। फिल्म 'एक विलेन' में वह सहायक भूमिका में नजर आए थे। उन्हाेंने 2009 में बतौर प्रतियोगी 'बिग बॉस 3' भी हिस्सा लिया था।