Page Loader
केआरके ने की 'देशद्रोही 2' की घोषणा, कहा- 'बाहुबली 2' से बड़ी होगी फिल्म
केआरके ने की 'देशद्रोही 2' की घोषणा

केआरके ने की 'देशद्रोही 2' की घोषणा, कहा- 'बाहुबली 2' से बड़ी होगी फिल्म

Apr 18, 2022
09:19 pm

क्या है खबर?

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने बेबाक बोल को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल के दिनों में उन्हें कई फिल्मों पर खुलकर विचार रखते हुए देखा गया है। वह चुटीले अंदाज में फिल्मों की रिव्यू करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'देशद्रोही 2' की घोषणा कर दी है। केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके बताया कि उनकी यह फिल्म 'बाहुबली 2' से भी बड़ी साबित होने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

केआरके ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर

केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'जल्द शुरू होने वाली है शूटिंग।' शेयर किए गए पोस्टर में उनका लुक किसी सुपरस्टार से कम नहीं लग रहा है। वह हाथों में बंदूक थामे हुए नजर आए। काले रंग के लिबाज और चश्मे में वह फैंस को लुभा रहे हैं। पोस्टर देखकर ऐसा लगता है जैसे इस फिल्म में खूब मार-धार के दृश्य होंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पोस्टर

निर्देशन

'देशद्रोही 2' का निर्देशन और निर्माण खुद करेंगे केआरके

'देशद्रोही 2' को केआरके खुद प्रोड्यूस करेंगे और इसके निर्देशन का जिम्मा भी वही संभालेंगे। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक दिन पहले ही केआरके ने संकेत दिया था कि वह बतौर निर्देशक वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'मैं बॉलीवुड को यह दिखाने के लिए एक फिल्म निर्देशित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म कैसे बनाई जाती है।'

ऑरिजनल फिल्म

2008 में रिलीज हुई थी 'देशद्रोही'

'देशद्रोही' 2008 में रिलीज हुई थी और इसमें केआरके ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जगदीश ए शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया था, जबकि केआरके इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में मनोज तिवारी, ऋषिता भट्ट, ग्रेसी सिंह और जुल्फी सैयद अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसे IMDb पर भी मात्र 1.2 रेटिंग्स मिली है। यह फिल्म उन कठिनाइयों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका मुंबई में प्रवासियों को सामना करना पड़ता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'देशद्रोही' में खराब एक्टिंग के लिए आज भी केआरके को ट्रोल किया जाता है। बॉम्बे सिनेमा रेगुलेशन एक्ट के तहत महाराष्ट्र में फिल्म पर बैन लगा दिया गया था। दो महीने के प्रतिबंध के बाद फिल्म 23 जनवरी, 2009 को महाराष्ट्र में रिलीज हुई थी।

करियर

इस फिल्म से केआरके ने शुरू किया था अपना सफर

केआरके अभिनेता, लेखक और निर्माता हैं। उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'सितम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। शो 'बिग बॉस 3' में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें उनके साथी प्रतिभागियों बख्तियार ईरानी, उनकी पत्नी तनाज करीम और पूनम ढिल्लों से झगड़ों के कारण केआरके को घर से बाहर कर दिया गया था। भले वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।