Page Loader
'तेरे इश्क में' का टीजर: धनुष के इश्क में डूबेंगी कृति सैनन, कब रिलीज होगी फिल्म?
'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज

'तेरे इश्क में' का टीजर: धनुष के इश्क में डूबेंगी कृति सैनन, कब रिलीज होगी फिल्म?

Jan 28, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' की चर्चा हो रही है। पहले इस फिल्म से तृप्ति डिमरी का नाम जुड़ा था, लेकिन फिर कृति सैनन के नाम पर चर्चा होने लगी और अब उन्होंने खुद फिल्म में अपनी मौजूदगी पर मोहर लगा दी है। कृति ने फिल्म का टीजर साझा कर इससे अपनी झलक प्रशंसकों को दिखाई, जिसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है।

ऐलान

इस साल 28 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी

इस फिल्म से बीते दिन धनुष की झलक सामने आई थी और अब कृति की झलकियां सामने आई हैं। इसी के साथ फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान भी हो गया है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। पर्दे पर प्रेम कहानियां दिखाने में राय माहिर हैं। 'राझंणा' इसकी जीती-जागती मिसाल है। अब उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' के एकतरफा और भावनात्मक प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में कृति, मुक्ति और धनुष, शंकर का किरदार निभा रहे हैं।

टीजर

इश्क में ऐसा हुआ कृति का हाल

'तेरे इश्क में' के टीजर में कृति आंखों में आंसू, हाथ में केरोसीन तेल का डिब्बा लिए सड़क पर चलती दिखाई देती हैं। इसके बाद वह केरोसीन अपने ऊपर डाल लेती हैं। उनके पीछे अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वे मुंह में सिगरेट दबाए भावुक होकर एक जगह बैठ जाती हैं। टी-सीरीज ने टीजर साझा कर लिखा, 'जहां इश्क का जुनून होता है, वहां कहानी अलग होती है। रांझणा की दुनिया में कृति का स्वागत है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर

संगीत

एआर रहमान हैं फिल्म के संगीतकार

इस फिल्म को राय ने निर्देशित किया है और हिमांशु शर्मा ने इसकी कहानी लिखी है। एआर रहमान संगीतकार तो इरशाद कामिल गीतकार हैं। राय की इस फिल्म में भी एक ऐसी दर्दनाक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसे देख कोई भी भावुक हो उठेगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि तेरे इश्क में की घोषणा 'रांझणा' के 10 साल पूरे होने पर की गई थी।

शुरुआत

राय की फिल्म से धनुष ने रखा था बॉलीवुड में कदम

धनुष ने राय की फिल्म 'रांझणा' से ही साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली हिंदी फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कुंदन के किरदार में जान फूंकने में धनुष ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिरी बार धनुष और राय फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए साथ आए और एक बार फिर धनुष ने हिंदी भाषी दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। अक्षय कुमार और सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे।