
'कॉकटेल 2' की तैयारी में जुटीं कृति सैनन, सामने आई ये बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री कृति सैनन पिछली बार फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में कृति ने दोहरी भूमिका निभाई थी। आने वाले समय में कृति एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। 'तेरे इश्क में' भी इन्हीं में से एक है, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। अब कृति अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं, जिसका नाम 'कॉकटेल 2' है।
रिपोर्ट
अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगी कृति
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कृति अगस्त में 'कॉकटेल 2' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग खत्म की है और अब 'कॉकटेल 2' पर काम शुरू करने से पहले कृति कुछ दिन आराम करना चाहती हैं। वह अगस्त की शूटिंग में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। कहा जा रहा है कि 'कॉकटेल 2' अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
कॉकटेल 2
कृति के साथ नजर आएंगे शाहिद कपूर
'कॉकटेल 2' साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल है। इसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की तिकड़ी नजर आएगी। सीक्वल से तीनों सितारों का पत्ता कट गया है। 'कॉकटेल 2' में कृति के साथ शाहिद कपूर नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बाद 'कॉकटेल 2' शाहिद और कृति के बीच दूसरा सहयोग है, वहीं रश्मिका पहली बार दोनों सितारों के साथ काम कर रही हैं।