एकता कपूर ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 'क्रू' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
क्या है खबर?
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ दर्शकों के दिलों पर भी कब्जा कर लिया है।
इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू पहली बार साथ नजर आ रही हैं।
अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'क्रू' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
क्रू
इस्तेमाल करना होगा ये कोड
'क्रू' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त का यह ऑफर केवल आज (5 अप्रैल) के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CREW' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
एकता कपूर ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'अकेले उड़ना? अब और नहीं। एक टिकट पर दूसरी मुफ्त।'
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका में हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' ने अब तक 43.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Flying solo? Not anymore!
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 5, 2024
Buy one, get one FREE ticket for #CREW ✈️#CrewInCinemasNow
Book your tickets now: https://t.co/xD9ISIRFqg
Offer valid on @bookmyshow for Friday, 5th April only.#Tabu #KareenaKapoorKhan @kritisanon @diljitdosanjh and a special appearance by… pic.twitter.com/rHr8E0mfFC