
एकता कपूर ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 'क्रू' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
क्या है खबर?
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। यह फिल्म पिछले दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
अब 'क्रू' को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं।
ऐसे में 'क्रू' की निर्माता एकता कपूर ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है।
क्रू
इस्तेमाल करना होगा ये कोड
दरअसल, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। यह ऑफर केवल आज (11 अप्रैल) के लिए उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CREW' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
एकता ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'उड़ने के लिए तैयार? अपने दोस्तों को साथ ले आओ। 'क्रू' की एक टिकट खरीदें और एक मुफ्त पाएं।'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रू' अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63.74 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
एकता ने खुद दी जानकारी
Ready to fly? Bring your crew along! Buy one ticket for CREW, and get one free! ✈️ #CrewInCinemasNow
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 11, 2024
Book your tickets now: https://t.co/RkzPZb324d
Offer valid on @bookmyshow for Thursday, 11th April only.#Tabu #KareenaKapoorKhan @kritisanon @diljitdosanjh and a special… pic.twitter.com/ZqYkZrQfca