बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'क्रू' की कमाई में हुआ इजाफा, 12वें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'क्रू' दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही। इस फिल्म की तारीफ आम लोगों के साथ फिल्मी सितारे भी कर रहे हैं।
यही वजह है कि शुरुआत से यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठी है।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में भी यह ठीक-ठाक नोट छाप रही है।
अब 'क्रू' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं।
बॉक्स ऑफिस
'क्रू' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार 'क्रू' ने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.15 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'क्रू' ने तहलका मचाया हुआ है। महज 12 दिन में इसने 112.98 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी 'क्रू' में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
क्रू
'क्रू' की कहानी भी जान लीजिए
'क्रू' की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये तीनों जिस एयरलाइंस में काम करती है, वो दिवालिया हो जाती है। तीनों को 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिलती और फिर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
इसके बाद तीनों मजबूर होकर गलत काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला करती है और यहीं से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है।