फिल्म 'दो पत्ती' से कृति सैनन की पहली झलक हुई लीक, शहीर शेख के साथ दिखीं
अभिनेत्री कृति सैनन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए कृति बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। 'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है। इस फिल्म में कृति के साथ अभिनेता शहीर शेख नजर आने वाले हैं। अब 'दो पत्ती' से कृति की पहली झलक सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'दो पत्ती'
'दो पत्ती' के सेट से करीना की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह शहीर के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक रहस्य थ्रिलर है, जिसमें कृति और शहीर के अलावा काजोल और तन्वी आजमी जैसी अभिनेत्रियां अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान कनिका ढिल्लों ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। 'दो पत्ती' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।