कृति का भाई-भतीजावाद पर बयान, बोलीं- स्टार किड के साथ बाहरी को भी दो बराबर मौके
क्या है खबर?
कृति सैनन हाल ही में फिल्म 'गणपत' में नजर आई थीं। इससे पहले उन्हें 2021 में आई फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था।
कृति के 9 साल के करियर में कई बार भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी है और अभिनेत्री हर बार इस पर अपनी खुलकर राय रखी।
अब हाल ही में कृति ने कलाकार बनने का सपना संजोए नए चेहरों को बॉलीवुड में मिलने वाले कम मौकों पर बात की है।
बयान
समान अवसर देने की कही बात
वोग के साथ बातचीत में कृति से पूछा गया कि था नए कलाकारों को समान अवसर मिलने के लिए क्या किया जाना चाहिए। इस पर अभिनेत्री ने बाहरी लोगों के लिए ज्यादा अवसर प्रदान करने की बात कही।
कृति का कहना है कि अगर स्टार किड्स को लॉन्च किया जा रहा है तो निर्माताओं को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी ऐसे व्यक्ति को भी मौका मिले, जो बाहरी हो और शायद अधिक प्रतिभाशाली भी हो।
बदलाव
धीरे-धीरे आएगा इंडस्ट्री में बदलाव- कृति
हालांकि, कृति ने स्वीकार किया कि रातों-रात इंडस्ट्री में यह बदलाव नहीं आ सकता है। इसके लिए धीरे-धीरे ही बदलाव की हवा चलेगी, जो अब शुरू भी हो गई है।
वह कहती हैं कि अब इंडस्ट्री सितारों और बड़े नामों के बजाए प्रतिभा और स्क्रिप्ट को तवज्जो दे रही है।
मालूम हो कि कृति ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से की थी।
योजना
कृति ने नहीं बनाई आगे की योजना
कृति को 'मिमी' के लिए तो उनके साथ आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
ऐसे में कृति से पूछा गया कि इतना बड़ा सम्मान पाने के बाद वह आगे क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल कुछ नहीं सोच रही हैं।
अभिनेत्री के मुताबिक, कहा जाता है किसी चीज को पाने का विश्वास रखो तो वो जरूर मिल जाती है, लेकिन उनके साथ इसका उल्टा होता है, इसलिए वह कुछ नहीं सोचती हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति
कृति अब अपने होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म 'दो पत्ती' लेकर आएंगी। इसका निर्देशन कनिका ढिल्लों कर रही हैं और इसमें काजोल, शहीर शेख और तन्वी आजमी शामिल हैं।
इसके बाद अभिनेत्री पहली बार शाहिद कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं, जो अगले साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा कृति फिल्म 'द क्रू' का हिस्सा हैं, जिसमें करीना कपूर, तब्बू और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका निभाएंगे।