
कृति सैनन-कबीर बहिया ने डेटिंग की खबरों के बीच पहना एक जैसा श्रग, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी पेशेवर जिदंगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि कृति करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं।
इस वक्त कृति अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर और अपनी बहन-अभिनेत्री नुपुर सैनन के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं।
अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कृति और कबीर को एक जैसा श्रग पहने हुए देखा जा सकता है।
कृति-कबीर
तस्वीरें हो रहीं वायरल
कबीर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, वहीं कृति ने भी इंस्टाग्राम पर बहन नुपुर के साथ एक वीडियो साझा किया है।
तस्वीरें सामने आने के तुरंत बाद प्रशंसकों ने नोटिस किया कि कृति और कबीर ने एक जैसे काले और सफेद रंग का प्रिंटेड श्रग पहना हुआ है।
कबीर पेशे से प्रसिद्ध व्यवसायी हैं। वह ब्रिटेन में रहते हैं। कबीर, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के रिश्तेदार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Kriti Sanon Kabir Bahia Spotted Wearing Same Shrug pic.twitter.com/3URqbA3zUf
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 31, 2024