
'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हुईं कृति सैनन, ओम राउत को कहा शुक्रिया
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी वक्त से चर्चा में है और आखिरकार आज (9 मई) निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
इसमें अभिनेत्री कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में सीता माता की भूमिका में नजर आएंगी।
'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति बेहद भावुक हो गई थीं।
ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।
कृति
कृति ने कही ये बात
कृति ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं। ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है। इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वह खास था। मुझमें जानकी के रूप में विश्वास करने के लिए मैं ओम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आपको मुझ पर विश्वास था कि मैं वह भूमिका निभा सकती हूं क्योंकि कम अभिनेता होते हैं जिन्हें अपने जीवनकाल में ऐसा रोल मिलता है।"