कृति सैनन के निर्माता बनने के निर्णय पर लोगों को था संदेह, बोलीं- बहुत ताने सुने
कृति सैनन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की फिल्म 'तेरी बातें में ऐसा उलझा जिया' जल्द रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री फिल्म के साथ ही अपने प्रोडक्शन में बनने वाली 'दो पत्ती' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार निर्माता की कुर्सी पर बैठी दिखाई देंगी। शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म का प्रचार करने के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें बोला गया था कि वह निर्माता बनने में जल्दबाजी कर रही हैं।
लोगों को था निर्माता बनने के निर्णय पर संदेह
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने बताया कि लोगों ने शुरुआत में निर्माता बनने के उनके निर्णय पर संदेह व्यक्त किया था। उन्होंने बताया, "मुझसे कहा गया तुम बहुत जल्दी निर्माता बन रही हो। ऐसा कहने का तर्क क्या है? मेरे निर्माता बनने के पीछे एक कारण है। मेरा कारण यह था कि मैं ज्यादा से ज्यादा स्क्रिप्ट का समर्थन कर पाऊं, जो मैं बतौर अभिनेत्री नहीं कर पाती हूं।"
नई चीजें सीखना पसंद करती हैं कृति
उन्होंने बताया कि वह निर्माण के क्षेत्र में इसलिए आई क्योंकि वह इसकी रचनात्मक का आनंद लेना चाहती थी। कृति के मुताबिक समय-समय पर सभी को नई चीजें करनी पड़ती हैं। कुछ ऐसा करना पड़ता है जो वो नहीं जानते हैं। उनका कहना है कि उन्हें नई चीजों को नए सिरे से सीखना पसंद है। वह बोलीं, "अभिनय एक ऐसी चीज है जो मैंने काम के दौरान सीखी। इसलिए निर्माण मेरे लिए अगले कदम जैसा है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
कृति से पहले बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां बतौर सफल निर्माता काम कर रही हैं। इनमें अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कंगना रनौत शामिल हैं। यह सभी प्रोडक्शन के साथ अपने सफल अभिनय करियर के लिए भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को बताया मनोरंजक
कृति ने कहा कि लोग बॉक्स-ऑफिस नंबरों के आधार पर फिल्मों का आकलन करते हैं, वे तर्क दे सकते हैं कि एक्शन फिल्में हावी हो रही हैं। लेकिन समय-समय पर प्यारभरी फिल्में कौन देखना नहीं चाहता। अपनी आगामी फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' के बारे में बता करते हुए अभिनेत्री बोलीं, "कभी-कभी आप कुछ हल्का देखना चाहते हैं। यह एक मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप अपने परिवार, दोस्तों या अपने वैलेंटाइन के साथ देख सकते हैं।"
शाहिद संग केमिस्ट्री पर खुलकर बोलीं कृति
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी के साथ ही इसका मुख्य आकर्षण इसमें शाहिद और कृति की केमिस्ट्री है। दर्शक फिल्म में पहली बार दोनों को साथ में देखने के लिए उत्सुक हैं। वह बोलीं, "केमिस्ट्री दोतरफा होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि सिर्फ सीन मैं ही कर रही हूं। इस फिल्म में शाहिद ने बहुत कुछ किया क्योंकि मैं एक रोबोट का किरदार निभा रही थी, इसलिए मुझे संयमित रहना पड़ा था।"
कब रिलीज होगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'?
शाहिद और कृति अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म एक मनुष्य और रोबोट की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में कृति रोबोट तो शाहिद इंसान बने हैं।