
कृति सैनन ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये से अधिक कीमत की ड्रेस, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
कृति सैनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
हाल ही में कृति को शाहिद के साथ डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के सेट पर स्पॉट किया गया था।
इस दौरान अभिनेत्री की सफेद रंग की फ्लोरल ड्रेस ने हर शख्स का खींच लिया, जिसकी कीमत लाखों में है।
खबर
1.9 लाख रुपये है इस ड्रेस की कीमत
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति की इस ड्रेस की कीमत 1.9 लाख रुपये है।
इस ड्रेस में कृति की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Stunning #KritiSanon looking Alluring 🩷💗💝 pic.twitter.com/SHBqI27ce0
— Prince Cinemas (@PrinceCinemas) February 6, 2024