
कृति सैनन और काजोल की 'दो पत्ती' का टीजर जारी, रहस्य-थ्रिलर से भरपूर है फिल्म
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी लेखिका और निर्माता कनिका निर्देशक में रूप में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
इन दिनों वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में, जिसमें काजोल और कृति सैनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
अब 'दो पत्ती' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें काजोल सच और सबूत के बीच एक असामान्य मामले को सुलझाती हुईं नजर आ रही हैं।
दो पत्ती
पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी काजोल
'दो पत्ती' ने काजोल पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
'दो पत्ती' एक रहस्य थ्रिलर है, जिसमें काजोल और कृति के अलावा तन्वी आजमी भी अभिनय करती नजर आएंगी। शहीर शेख भी 'दो पत्ती' की स्टारकास्ट से जुड़ गए हैं।
साल 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' के बाद यह काजोल और कृति के बीच दूसरा सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
'दो पत्ती' का टीजर जारी
Firsts are always special 🫰 Be it @kajol’s first as a Cop👮♀️ or @kritisanon’s first thriller🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 29, 2024
Do Patti coming soon only on Netflix!#DoPatti #DoPattiOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/IVjuCGVElP