पुलकित को डेट कर रहीं कृति खरबंदा, जानिए क्यों अब तक छुपाया रिश्ता
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेत्री कृति खरबंगदा और पुलकित सम्राट की डेटिंग की खबरें सामने थीं। जब भी उनसे इसके बारे में सवाल किया जाता था वह जवाब देने के बजाय बस हंस देते थे।
लेकिन उनके सोशल मीडिया पीडीए को कभी भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में हमेशा ही दोनों के डेटिंग र्यूमर्स लाइमलाइट में रहे।
अब मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की डेटिंग खबरें महज अफवाह नहीं बल्कि कंफर्म हो गई है।
इंटरव्यू
कृति ने किया डेटिंग की खबरों को कंफर्म
कृति ने खुद पुलकित को डेट करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है।
ईटी टाइम्स से कृति ने पुलकित को डेट करने की खबरों पर कहा, "नहीं, ये र्यूमर्स नहीं हैं। हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईमानदारी के साथ मैं चाहती थी कि मेरे माता-पिता पहले जान लें कि मैं किसी को डेट कर रही हूं, जब आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो इसके बारे में तभी बात करते हैं जब आप सहज होते हैं।"
बयान
पुकलित के साथ बहुत खुश हूं- कृति
कृति ने आगे कहा, "कभी-कभी ये पांच साल लेता है, कभी पांच महीने। हमारे मामले में इसे पांच महीने लगे, लेकिन मैं बहुत खुश हूं और मुझे कोई पछतावा नहीं है कि मैं पुलकित सम्राट को डेट कर रही हूं।"
जानकारी
'पागलपंती' के दौरान एक-दूसरे के नज़दीक आए कृति-पुलकित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति और पुलकित ने एक-दूसरे को 'पागलपंती' की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया। कृति से पहले पुलकित, यामी गौतम को डेट कर चुके हैं। पुलकित और यामी की नज़दीकियां 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं।
बयान
मैं और पुलकित साथ में अच्छे लगते हैं- कृति
वहीं, इसके पहले मुंबई मिरर से बातचीत में कृति से पुलकित को लेकर सवाल किए गए थे। इस दौरान ना ही कृति ने डेटिंग की खबरों को अस्वीकारा था और ना ही इसे कंफर्म किया था। लेकिन कृति ने इस बात की हामी भर दी थी कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।
वहीं, कुछ समय पहले पुलकित ने कृति के जन्मदिन पर एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें कृति के लिए पुलकित का मैसेज
तारीख
22 नवंबर को रिलीज़ होगी 'पागलपंती'
वहीं, कृति और पुलकित की आने वाली फिल्म 'पागलपंती' की बात करें तो इसमें दोनों के अलावा जॉन अब्राह्म, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज और उर्वशी रौतेला भी नज़र आएंगी।
इस फिल्म को अनीस बाज़मी डायरेक्ट करने वाले हैं। इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।
माना जा रहा है कि कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आने वाली हैं।