कृति खरबंदा के स्टाइलिश बैग पर टिकीं सबकी नजरें, कीमत लगभग 3 लाख रुपये
कृति खरबंदा दुल्हन बनने को तैयार हैं। अभिनेत्री 13 मार्च को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अभिनेता और बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। कृति को मंगलवार को मुंबई के हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनके काले और सफेद रंग के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति के इस बैग की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
यहां देखिए वीडियो
यूं परवान चढ़ा पुलकित और कृति का इश्क
पुलकित और कृति की पहली मुलाकात 2018 में आई फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में साथ काम करते हुए दोनों दोस्त बन गए थे। इसके बाद दोनों को फिर 2019 में अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'पागलपंती' में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में काम करते हुए दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और वे एक-दूसरे को दिल हार बैठे। दोनों पिछले 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।