
'कृष 4' में ऋतिक के साथ नज़र आ सकती है यह हीरोइन!
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन ने लगभग दो साल बाद इस साल बॉलीवुड में वापसी की। ऋतिक की इस साल 'सुपर 30' और 'वॉर' रिलीज़ हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब ऋतिक अपनी फिल्म 'कृष 4' की तैयारियों में जुट गए हैं।
हालांकि, फिल्म को कंफर्म कर दिया गया है, लेकिन इसकी स्टारकास्ट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
इसमें हीरोइन कोे लेकर जानकारी सामने आई है।
जानकारी
'कृष 4' में दिख सकती हैं कृति!
याद दिला दें कि ऋतिक ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जल्द ही 'कृष 4' पर काम शुरू होने जा रहा है। अब रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स फिल्म में कृति खरबंदा को कास्ट करने का सोच रहे हैं।
सोर्स
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!
फ्री प्रेस जर्नल के सोर्स के मुताबिक, "राकेश रोशन की 'कृष 4' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। राकेश की खराब सेहत के कारण फिल्म में थोड़ा विलंब हुआ। वहीं, ऋतिक ने कुछ समय खुलासा किया था कि इस पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है।"
सोर्स ने ये भी बताया कि फिल्म में एक रोल के लिए कृति को महत्तवपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कृति को कास्ट किया जाता है या नहीं!
बयान
'कृष 4' पर जल्द शुरू करूंगा काम- ऋतिक
ऋतिक ने एक बातचीत में कहा था, "वॉर के तुरंत बाद मैं अपने पिता और टीम के साथ बैठकर 'कृष 4' पर दोबारा काम शुरू करुंगा।"
ऋतिक ने यह भी कहा था, "हमने इसको (कृष 4 को) थोड़ा साइड कर दिया था क्योंकि पापा रिकवर कर रहे थे। अब जब वह बेहतर हैं तो हम इसे फिर से जल्द शुरू करेंगे।"
वहीं, ऋतिक ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
जानकारी
राकेश को हुआ था गले का कैंसर
बता दें कि पिछले साल ऋतिक और राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर काम करना शुरू किया था, लेकिन राकेश की तबियत खराब होने की वजह से फिल्म को आगे के लिए खिसका दिया गया था। दरअसल, राकेश को गले का कैंसर हो गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने कैंसर के बारे में दी थी जानकारी
रिश्ता
पुलकित को डेट कर रही हैं कृति
वहीं, कृति, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' से ऑउट होने के बाद सुर्खिों में थीं।
फिल्म को छोड़ने का प्लान मेकर्स और कृति की आपसी सहमति से लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति की इसका कारण सेट पर कृति के स्टारी नखरे थे।
इसके अलावा कृति ने हाल ही में पुलकित सम्राट को डेट करने की कंफर्म किया था।
कृति की फिल्म 'पागलपंती' शुक्रवार को रिलीज़ हुई है।