
वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 2' 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
'कोटा फैक्ट्री' ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 2019 में अपना दबदबा कायम किया था। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर आधारित इस सीरीज को खूब पसंद किया था।
इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की परेशानियां, उनकी चिंता और सपनों को इस सीरीज में फिल्माया गया था।
अब 'कोटा फैक्ट्री 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने ऐलान किया है कि सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 2' 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जानकारी
नेटफ्लिक्स ने जारी किया सीरीज का टीजर
स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने सीरीज का एक टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'अब मिलेंगे जीवन के सारे सवालों के जवाब। 'कोटा फैक्ट्री' का दूसरा सीजन 24 सितंबर को आ रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'
इसका पहला सीजन जबरदस्त हिट साबित हुआ था। सीरीज का निर्माण प्रोडक्शन कंपनी 'द वायरल फीवर' (TVF) ने किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दूसरे सीजन का टीजर
Ab milenge life ke saare question ke answers 📚
— Netflix India (@NetflixIndia) August 30, 2021
Kota Factory season 2 arrives on 24th September, only on Netflix.#OutOfSyllabus #KotaFactory@TheViralFever @jitendrajk06 @mayurrmore @HeyAhsaasChanna @_pablochocobar @Punbatra @Saurabh_Khanna @arunabhkumar @uncle_sherry @hiarunk pic.twitter.com/rEVHsaCiBZ
टीजर
मजेदार है सीरीज का टीजर
सीरीज के पहले सीजन से जीतू भैया यानी अभिनेता जीतेंद्र कुमार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मेकर्स द्वारा जारी किए गए टीजर में उनकी झलक भी देखने को मिली है।
टीजर की शुरुआत में ही इंजीनियरिंग के छात्र फिजिक्स क्लास की चिंता में डूबे दिखे हैं। फिजिक्स क्लास के लिए वह कोचिंग संस्थान से बातचीत करते हुए दिखे हैं।
उन्हें यह कहते हुए देखा जा रहा है कि फिजिक्स क्लास के लिए उन्हें जीतू भैया चाहिए।
सूचना
सीरीज के निर्देशक राघव सुब्बु ने साझा किया अनुभव
इसके दूसरे सीजन में भी कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष को दिखाया जाएगा। एक मिनट 12 सेकेंड के टीजर से इसकी कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
सीरीज के निर्देशक राघव सुब्बु हैं।
उन्होंने कहा, "एक निर्देशक के तौर पर मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं, जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करे। 'कोटा फैक्ट्री 2' कोटा शहर में विद्यार्थियों की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है।"
पहला सीजन
'कोटा फैक्ट्री' भी 27 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर है उपलब्ध
इस शो में रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्माण अरुणाभ कुमार और TVF द्वारा किया गया है।
मनोज कलवानी, सौरभ खन्ना, अभिषेक यादव और पुनीत बत्रा लोकप्रिय शो के लेखक हैं। सीरीज के पिछले सीजन में कुल 5 एपिसोड थे।
उम्मीद है कि सीरीज का दूसरा सीजन भी दर्शकों को आकर्षित करेगा। 27 अगस्त से सीरीज का पहला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।