दीपिका-कैटरीना के साथ IMDb में स्थान पाकर सुविंदर बोले- इस लोकप्रियता से डरा हुआ हूं
क्या है खबर?
कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज 'कोहरा' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे भी इस सीरीज और इसके कालाकारों की तारीफ कर रहे हैं।
इस शो से सुविंदर विकी की लोकप्रियता रातों-रात बढ़ गई है। वह IMDb पर दीपिका पादुकोण के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय कलाकार बन गए हैं। उनके बाद कैटरीना कैफ का स्थान है।
इस लोकप्रियता पर सुविंदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
लोकप्रियता ने सुविंदर को डराया
एक पोर्टल से बातचीत में सुविंदर ने शो से मिली लोकप्रियता पर खुशी जाहिर की है।
IMDb पर दूसरे स्थान पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, "जब मैंने यह देखा, तो मैं बहुत खुश हुआ। 2 सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां, लोग उनके सपने देखते हैं। इनके साथ स्थान पाना... मुझे इस लोकप्रियता से डर लग रहा है। मुझे इस बात की फिक्र है कि यहां मेरी जगह है भी या नहीं इसके बारे में मैंने कभी सोचा नहीं था।"
फॉलोअर
फॉलोअर खरीदने की सलाह देते थे लोग
सुविंदर के अनुसार, पहले उनके सिर्फ 1,000-1,200 फॉलोअर थे। 'कोहरा' के बाद ये अचानक 9,000 तक पहुंच गए।
उन्होंने कहा, "कई लोगों ने मुझसे कहा था कि आप एक मुकाम हासिल कर चुके हैं, लेकिन आपके ज्यादा फॉलोअर नहीं हैं। आपको किसी के साथ मिलकर ब्लू टिक ले लेना चाहिए। इससे आपके फॉलोअर बढ़ जाएंगे। मैंने उन्हें कहा कि मैं फॉलोअर खरीदूंगा नहीं, उन्हें कमाऊंगा। शायद तब ईश्वर सुन रहा था।"
करण जौहर
करण जौहर ने की थी तारीफ
'कोहरा' की प्रशंसा करते हुए करण जौहर ने भी सुविंदर का जिक्र किया था।
सुविंदर ने कहा, "जब करण सर ने मेरा नाम लिखा, लोग मेरे बारे में सर्च करने लगे। ऐसी खबरें भी बन रही थीं कि कौन हैं सुविंदर विकी।"
सुविंदर ने अपनी बेटी की प्रतिक्रिया याद करते हुए बताया कि जब उसने उनका फोन देखा, तो उछलने लगी। वह फॉलोअर देखते हुए उनसे कह रही थी, 'पापा एक सेकेंड में 4 हो गए, 5 हो गए।'
परिचय
'पाताल लोक' में भी नजर आए थे सुविंदर
'कोहरा' से मिली शोहरत पर सुविंदर ने कहा, "अब लोग मुझे जानते हैं। 'कोहरा' के बाद लोग मेरे पिछले कामों की भी तारीफ कर रहे हैं। लोग सर्च कर रहे हैं कि मैंने और क्या-क्या किया है।"
सुविंदर मुख्य रूप से पंजाबी अभिनेता हैं। 'कोहरा' में सुविंदर ने पुलिसकर्मी बलबीर की भूमिका निभाई है।
वह इससे पहले प्राइम वीडियो की 'पाताल लोक' और नेटफ्लिक्स की 'कैट' में नजर आ चुके हैं।