Page Loader
'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड का प्रोमो वीडियो आया सामने, ये सितारे आएंगे नजर 
'कॉफी विद करण 8' का प्रोमो वीडियो जारी

'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड का प्रोमो वीडियो आया सामने, ये सितारे आएंगे नजर 

Jan 17, 2024
01:58 pm

क्या है खबर?

करण जौहर का सबसे चर्चित और लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। पिछले कई एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब दर्शक 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड में कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, तन्मय भट और ओरी शो की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

प्रोमो

कब और कहां देख सकेंगे ये एपिसोड?

सामने आए प्रोमो वीडियो में सभी मेहमान करण से ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'यह सीजन मनोरंजन से भरपूर था। इसे हमारी विशेष जूरी के साथ समाप्त किया जा रहा है, जो काउच की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।' 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड का प्रीमियर गुरुवार (18 जनवरी) को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो