Page Loader
बिग बॉस 13: एक्स बॉयफ्रेंड ने कोयना को बाथरूम में किया था बंद, दी थी धमकी

बिग बॉस 13: एक्स बॉयफ्रेंड ने कोयना को बाथरूम में किया था बंद, दी थी धमकी

Oct 05, 2019
04:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कोएना मित्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कोएना ने 'बिग बॉ़स 13' में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। घरवालों से बात करते हुए कोएना ने बताया कि इस समय वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं। कोएना ने यह भी बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने एक बार उन्हें घर के बाथरूम में बंद कर दिया था क्योंकि वह नहीं चाहता था कि वह काम के लिए घर से बाहर जाएं।

खुलासा

तुर्की का था कोएना का एक्स बॉयफ्रेंड

'बिग बॉस 13' में शुक्रवार के एपिसोड में कोएना से जब घरवालों ने पूछा कि क्या वह इस समय किसी को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा नहीं अभी वह सिंगल हैं। कोएना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का बिना नाम लिए बताया कि वह तुर्की का था और उसने एक बार अभिनेत्री को घर के बाथरूम में बंद कर दिया था ताकि वह काम के लिए बाहर ना जा पाएं।

धमकी

एक्स बॉयफ्रेंड ने कहा था, तु्र्की ले जाकर जला दूंगा तुम्हारा पासपोर्ट- कोएना

कोएना ने यह भी बताया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें अपने पेरेंट्स से मिलने की जिद कर रहा था। कोएना ने जब उससे पूछा कि शादी के बाद तुम क्या करोगे तो उसने कहा कि वह उन्हें अपने साथ तुर्की ले जाएगा और उनका पासपोर्ट जला देगा ताकि अभिनेत्री कभी वापस भारत ना आ पाएं। कोएना ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया। हालांकि, इस रिश्ते से बाहर निकलने में कोएना को तीन साल का समय लगा।

बयान

किसी को डेट करने की नहीं हुई हिम्मत

कोएना ने यह भी बताया कि इस रिश्ते से बाहर निकलने के बाद उनकी किसी को भी डेट करने की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे में अभी वह किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं।

विचार

बिग बॉस को कंट्रोवर्शियल नहीं मानतीं कोएना

बिग बॉस में जाने से पहले कोएना ने अपनी स्ट्रेटेजी के बारे में बात की थी। कोएना ने कहा था, "मेरे हिसाब से बिग बॉस, कंट्रोवर्शियल शो नहीं है, यह बस आपका नजरिया है। कई लोगों को यह कंट्रोवर्शियल लगता है लेकिन मुझे नहीं। यह रिस्की-चैलेंजिंग है नाकि कंट्रोवर्शियल।" कोएना ने यह भी कहा था, "मैं इसे कमबैक के तौर पर नहीं देख रही हूं। यह वाकई मेरा प्लान नहीं था। मैं इसे स्पोर्ट के तरीके से देखती हूं।"

सवाल

प्लास्टिक सर्जरी पर कोएना ने की थी बात

घर में दाखिल होने से पहले जूमटीवी को दिए इंटरव्यू में कोएना ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर भी बात की थी। कोएना ने कहा था, "इंडस्ट्री की सबसे खराब कहानी यही है। कई ने इसे करवाया है और कई करते हैं, लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता, जैसे कि यह कोई क्राइम-पाप हो।" कोएना ने यह भी कहा था, "हमेशा महिलाओं को ही कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए क्यों टारगेट किया जाता है?"

जानकारी

इन फिल्मों में कोएना ने किया काम

कोएना के करियर की बात करें तो वह 'रोड', 'अपना सपना मनी मनी', 'मुसाफिर' और 'अनामिका' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कोएना का 'मुसाफिर' का आइटम सॉन्ग 'साकी साकी' काफी हिट हुआ था।

बातचीत

इन सेलीब्रिटीज ने भी हाल ही में अपने रिश्ते पर की बात

याद दिला दें कि हाल ही में कई और सेलीब्रिटीज ने भी अपने पुराने रिश्तों पर बात की। डांसर और अभिनेता फैजल खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया पर धोखा देने का आरोप लगाया है। फैजल और मुस्कान, 'नच बलिए 9' का हिस्सा थे। इसके पहले पिछले साल 'उतरन' फेम टीना दत्ता ने भी अपनी रिश्ते पर खुलासे किए थे। टीना ने बताया था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उनके साथ मार-पीट करता था।