Page Loader
'द कपिल शर्मा' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी की वापसी होगी या नहीं, सुनील ने किया खुलासा

'द कपिल शर्मा' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी की वापसी होगी या नहीं, सुनील ने किया खुलासा

May 14, 2019
01:30 pm

क्या है खबर?

कपिल शर्मा ने टीवी पर दमदार वापसी कर ली है। 'द कपिल शर्मा शो' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। लेकिन फिर भी शो में सुनील ग्रोवर की कमी दर्शकों को हमेशा खलती रही है। सुनील इस सीजन में कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं। कपिल के साथ खटास होने के बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था। माना जा रहा था कि शो में सुनील वापसी कर सकते हैं, लेकिन शायद ऐसा नहीं होने वाला है।

फिल्म

शो के प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ 'भारत' में दिखाई देंगे सुनील

सुनील, फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ दिखाई देने वाले हैं। सलमान, कपिल शर्मा के प्रोड्यूसर भी हैं तो ऐसे में माना जा रहा था कि हो सकता है सलमान के कहने से सुनील शो में वापसी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, हाल ही में सुनील ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे शो में वापसी को लेकर भी सवाल किए गए।

खुलासा

फिलहाल शो में लौटने की कोई योजना नहीं- सुनील

बातचीत के दौरान सुनील ने बताया कि सलमान ने उन्हें शो में वापसी के लिए समझाया था, लेकिन सलमान ने सिर्फ समझाया था उन्होंने इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी प्रेशर नहीं डाला था। सुनील ने खुलासा करते हुए कहा कि फिलहाल शो में वापसी की उनकी कोई योजना है। इस दौरान जब सुनील से पूछा गया कि क्या वह कपिल का शो देखते हैं तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देकर चौंका दिया।

बयान

नहीं देखता हूं कपिल का शो- सुनील

सुनील ने बताया कि वह कपिल का शो नहीं देखते हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसी कोई भी चीज नहीं देखते हैं जिसका वह खुद हिस्सा नहीं होते हैं।

कपिल का बयान

कपिल ने की थी सुनील की वापसी की बात

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था कि पुरानी चीजों को भूल जाओ। सुनील उनका अच्छा दोस्त है लेकिन उसके वर्क कमिटमेंट्स भी हैं। वह 'भारत' में काम कर रहे हैं, इसके अलावा 'पटाखा' भी रिलीज़ होने वाली है। कपिल ने कहा था कि शो के सिलसिले में वह और सुनील बात कर चुके हैं और सुनील ने कहा है कि जैसे ही वह अपने प्रोजेक्ट्स से फ्री होंगे वह शो ज्वॉइन कर लेंगे।

व्यक्तिगत

शो में वापसी नहीं कर रहे सुनील!

सुनील के दिए बयान से साफ हो गया है कि वह फिलहाल तो शो में वापसी नहीं करने वाले हैं। दर्शकों को कपिल-सुनील की जोड़ी देखने के लिए अभी और लंबा इंतजार तो करना ही पड़ेगा।