'बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी नहीं देख रहीं शो का 13वां सीज़न, जानिए कारण
क्या है खबर?
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस' हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है।
चाहे फैन्स हों या शो के एक्स कंटेस्टेंट्स हो, 'बिग बॉस' के मौजूदा सीज़न के बारे में बात करते दिखते ही हैं।
पहले प्रसारित हो चुके सीज़न के विनर्स भी 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स और इसके कॉन्सेप्ट पर बात भी कर चुके हैं।
वहीं, आश्चर्य वाली बात यह है कि 'बिग बॉस 4' की विनर रहीं श्वेता तिवारी मौजूदा सीज़न नहीं देख रही हैं।
जानकारी
श्वेता नहीं देख रहीं 'बिग बॉस 13'
हाल ही में जब श्वेता से पूछा गया कि वह 'बिग बॉस 13' के बारे में क्या सोचती हैं तो इसके जवाब से अभिनेत्री ने सभी को चौंका दिया।
दरअसल, श्वेता ने बताया कि वह 'बिग बॉस 13' नहीं देख रही हैं। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें समय नहीं मिलता है।
श्वेता ने यह भी बताया कि इसका कारण उनका बेटा रेयांश भी है।
कारण
रेयांश को लगता है डर- श्वेता
श्वेता ने बताया कि वह जब भी शो देखने की कोशिश करती हैं तो रेयांश उनके साथ ही रहता है। ऐसे में अपने बच्चे के सामने इस तरह का शो देखना उनके लिए मुश्किल है जिसमें अक्रामकता है।
श्वेता ने कहा, "अगर कोई रेयांश के सामने चिल्ला कर बात करता है तो वह पूछता है आपको डांटा?"
उन्होंने आगे बताया कि उनका बेटा इस तरह के व्यवहार से डरता है। ऐसे में वह उसके सामने यह शो नहीं देख सकतीं।
जानकारी
'बिग बॉस 4' की विनर बनीं थीं श्वेता
श्वेता की बात करें तो वह 'बिग बॉस 4' की विजेता रहीं थीं। द ग्रेट खली, 'बिग बॉस 4' के फर्स्ट रनर-अप रहे थे। वहीं, अश्मित पटेल शो के सेकेंड रनर-अप रहे थे। शो में श्वेता और डॉली बिंद्रा की लड़ाई सुर्खियों में रहीं थीं।
वर्क फ्रंट
'मेरे डैड की दुल्हन' से श्वेता कर रहीं हैं वापसी
श्वेता की बात करें तो सोनी टेलीविज़न के शो 'मेरे डैड की दुल्हन' से वह लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। इसमें श्वेता के अपोजिट वरुण बदोला दिखेंगे।
श्वेता आखिरी बार 'बेगूसराय' में दिखीं थीं।
श्वेता अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ झगड़े के कारण भी सुर्खियों में थीं।
हाल ही में इस पर श्वेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह (अभिनव) जीवन का जहरीला इंफेक्शन थे जिससे अलग होकर वह स्वस्थ हैं।