
'स्टार वार्स' के लिए रणबीर को मिला था ऑफर, ऑडिशन देने से कर दिया था मना
क्या है खबर?
रणबीर कपूर इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता से चर्चा में हैं। रणबीर और आलिया की यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
'ब्रह्मास्त्र' भारतीय सिनेमा का अपना सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने की एक कोशिश है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले रणबीर को 'स्टार वार्स' का हिस्सा बनने का मौका मिला था।
आइए आपको बताते हैं रणबीर इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए।
वजह
ऑडिशन देने से घबरा गए थे रणबीर
राजीव मसंद को दिए एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें 'स्टार वार्स' के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
रणबीर ने कहा था, "कुछ साल पहले मुझे 'स्टार वार्स' में सेकेंड लीड के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था। मुझे ऑडिशन देने में डर लगता है। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे अपनी प्रतिभा पर भरोसा नहीं है।"
जानकारी
क्या है 'स्टार वार्स'?
'स्टार वार्स' एक लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म सीरीज है जो अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है। इसका निर्देशन जेजे अबराम और लेखन जॉर्ज लुकास ने किया है। इस सीरीज की पहली फिल्म 1977 में आई थी। वहीं इसकी पिछली फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
बयान
रणबीर ने कहा था- क्यों न हम अपना 'स्टार वार्स' बनाएं
उस इंटरव्यू में उन्होंने अयान मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा था, "हम अपना 'स्टार वार्स' बनाते हैं। हम उनके पीछे न भागें जो है। वह अच्छा है लेकिन मेरे पास यहां भी एक मौका है। मुझे नहीं लगता कि अयान जेजे अबराम और जॉर्ज लूकास से कम हैं।"
बता दें अयान ने 'ब्रह्मास्त्र' में अस्त्रों की एक दुनिया बनाई है। उन्होंने इस यूनिवर्स का नाम 'अस्त्रावर्स' रखा है। 'अस्त्रावर्स' तीन भागों में पूरी होगी।
कमाई
'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस में फूकी नई जान
शुक्रवार को रिलीज होने के बाद फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में दुनियाभर में करीब 225 करोड़ रुपये की कमाई की।
रिलीज से पहले ही फिल्म का भारी क्रेज देखने को मिला था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 28 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
हिंदी फिल्मों के लिए 'ब्रह्मास्त्र' ने भारत और विदेशों में अब तक का सबसे बड़ा नॉन हॉलिडे ओपनर बनकर इतिहास रच दिया।
आगामी फिल्में
'ब्रह्मास्त्र' के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर
'ब्रह्मास्त्र' के बाद रणबीर के कई अन्य प्रोजेक्ट कतार में हैं।
वह लव रंजन की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है।
इसके बाद अगस्त में उनकी फिल्म 'एनिमल' रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर पहली बार ग्रे कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं।