मुश्किल में फंसा टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जानें कारण
सब टीवी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से लगातार सुर्खियों में हैं। दर्शकों के बीच दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी काफी फेमस रही हैं। लेकिन दिशा पिछले लंबे समय से छुट्टी पर चल रही हैं। वहीं, शो की TRP भी कम हो रही है। मेकर्स दिशा की जगह नए चेहरे को तलाश रहे हैं, लेकिन फिर भी लग रहा है कि फैन्स दिशा को मिस कर रहे हैं।
TRP में कई पायदान नीचे लुढ़का शो
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, TRP में टॉप तीन में 'कुंडली भाग्या', 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' और 'नागिन 3' हैं। वहीं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टॉप पांच तो क्या टॉप दस में भी नहीं हैं। यह इसलिए हो सकता है क्योंकि शो में सिंगापुर सीक्वेंस को काफी लंबा खींचा गया था, कई लोगों ने इस चीज की शिकायत तक की थी। वहीं, मेकर्स को TRP में बने रहने के लिए दयाबेन के मामले को जल्द से जल्द सुलझाना होगा।
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
बता दें कि दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। हालांकि, उनके लौटने की खबरें संदेहपूर्ण हैं। शो के मेकर्स भी दिशा को सीरियल में वापस लौटने का अल्टीमेटम दे चुके हैं। कहा जा रहा है कि अब मेकर्स दिशा की जगह नए चेहरे को तलाश रहे हैं।
सोनू भी छोड़ सकती हैं शो
वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि शो में सोनू का किरदार निभाने वालीं निधि भानुशाली ने 'तारक मेहता' को छोड़ने का फैसला कर लिया है। खबरों के मुताबिक, निधि ने पढ़ाई की वजह से शो को छोड़ने का फैसला किया है।
नई दयाबेन दर्शकों को कितनी आएंगी पसंद
शो के मेकर्स ने दिशा का वापसी के लिए अभिनेत्री से कई दिनों तक बात की। हालांकि, खबरें यह भी थीं कि दिशा ने मेकर्स से फीस में बदलाव के साथ-साथ अपने शूटिंग शेड्यूल में भी मांग की थी। अब शो की गिरती TRP के बाद मेकर्स को जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लेना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि नई दयाबेन दर्शकों को कितना पसंद आती हैं।