कार्तिक आर्यन को मिला था 'बॉर्डर 2' का प्रस्ताव, जानें अभिनेता ने क्यों ठुकराई फिल्म
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की शानदर सफलता के बाद से ही उनकी फिल्म 'बॉर्डर 2' पर भी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर हां-ना का खेल जारी था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यह प्रोजेक्ट तय हो चुका है और फिल्म में सनी के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रस्ताव कार्तिक आर्यन को भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म में शामिल होने से मना कर दिया।
कार्तिक को पसंद नहीं आई स्क्रिप्ट
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, 'बॉर्डर 2' के लिए निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन से संपर्क किया था। कार्तिक को फिल्म की स्क्रिप्ट दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए ना कर दी। खबर के मुताबिक, कार्तिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। साथ ही वह एक मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। अगर कार्तिक फिल्म के लिए मान जाते तो प्रशंसकों को पहली बान उनका एक्शन अवतार देखने को मिलता।
फिल्म में दिखेगी नई पलटन
1997 की बॉर्डर में सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना नजर आए थे। सीक्वल में निर्देशक पुराने कलाकारों की बजाय नई पलटन को लाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में सनी की मौजूदगी पक्की हो गई है, वहीं आयुष्मान भी इस एक्शन फिल्म से जुड़ गए हैं। उनका नाम भी फिल्म के लिए लगभग तय है और वह इसमें सनी के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। प्रशंसकों को अन्य कलाकारों की जानकारी का इंतजार है।
1997 में आई थी 'बॉर्डर'
'बॉर्डर' 1997 में आई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। फिल्म में जवानों की शहादत ने हर किसी की आंखें नम कर दी थी। फिल्म के देशभक्ति से भरपूर गाने आज भी पसंद किए जाते हैं। 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ का कलेक्शन किया था। चर्चा है कि 'बॉर्डर 2' भी '71 के युद्ध की एक अनकही कहानी दिखाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जेपी दत्ता देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने युद्ध पर आधारित कई शानदार फिल्में बनाई हैं। दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'गुलामी' से की थी। इसके उन्होंने न सिर्फ 'बॉर्डर', 'रिफ्यूजी' और 'LOC' जैसी कई बेहतरीन देशभक्ति फिल्में बनाईं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
आने वाले दिनों में कार्तिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। वह 'भूल भुलैया 3' का भी हिस्सा है। इस फिल्म में वह एक बार फिर से आनीस बाज्मी के साथ काम कर रहे हैं। पिछले साल उनकी 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। उनकी फिल्म 'आशिकी 3' भी लंबे समय से चर्चा में है।