
कपिल ने किया खुलासा, अली असगर को करना चाहते हैं ब्लॉक, जानें कारण
क्या है खबर?
अभिनेता अरबाज खान अपना वेब शो 'पिंच' लेकर हाजिर हो चुके हैं।
इस शो की पहली गेस्ट करीना कपूर खान बनीं थीं।
हाल ही में अरबाज के गेस्ट कपिल शर्मा बने। कपिल ने शो में बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है।
कपिल ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह सोशल मीडिया पर अली असगर को ब्लॉक करना चाहेंगे।
हालांकि, कपिल ने यह भी बताया कि वह ऐसा किस कारण से करना चाहते हैं।
कारण
कपिल ने बताया 'ब्लॉक' करने का कारण
कपिल ने शो पर कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह अली को ब्लॉक करना चाहेंगे। क्योंकि उन्हें आज तक समझ ही नहीं आया है कि वह गये ही क्यों।
चूंकि कपिल का मानना है कि अली को उन्होंने हमेशा ही सपोर्ट किया और उनके साथ उनकी अच्छी बांडिंग भी रही।
अरबाज के शो पर सेलिब्रिटीज से सोशल मीडिया से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में लगता है कि कपिल, अली को ट्विटर पर ब्लॉक करना चाहते हैं।
मामला
दोे साल पहले कपिल और सुनील का हुआ था झगड़ा
गौरतलब है कि दो साल पहले कपिल का शो काफी विवादों में घिरा था। सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद शो के कई एक्टर्स ने कपिल से किनारा कर लिया था।
केवल सुनील ने ही नहीं, अली ने भी कपिल के शो से दूरी बना ली थी।
भले ही घटना को बीते लंबा समय हो गया हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कपिल अभी भी इस घटना को भूल नहीं पाए हैं।
बॉन्डिंग
अली ने शो के लिए कपिल को दी थी शुभकामनाएं
इसके पहले कपिल और अली के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। जब कपिल का शो वापस आने वाला था तो उस समय अली ने ट्वीट कर कहा था, 'मनोरंजन फिर से आ गया है। कपिल को शुभकामनाएं। एक बार फिर से तुम कमाल करोगे।'
इस पर कपिल ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'अली भाई धन्यवाद, आप लोगों को मिस कर रहा हूं, उसी फ्लोर पर आप लोगों के बिना शूट करना मुश्किल है।'
नया सीजन
कपिल के शो को सलमान कर रहे हैं प्रोड्यूस
कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह इन दिनों अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर सिद्धू की टिप्पणी के बाद से उन्हें शो से छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
कपिल के इस शो में पुरानी स्टार कास्ट के अलावा भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नज़र आ रहे हैं। शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जानकारी
अली की प्रतिक्रिया का इंतजार
कपिल कई बार कह चुके हैं कि वह अली के साथ दोबारा काम जरूर करना चाहेंगे। ऐसे में अब देखना यह होगा कि कपिल की बातों का अली जवाब कैसे देते हैं और दोनों फिर से कभी साथ काम करते दिखेंगे या नहीं!