प्रोड्यूसर विजय बाबू पर लगा महिला से यौन शोषण का आरोप, जानिए उनके बारे में सबकुछ
आज सुबह से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से प्रोड्यूसर और एक्टर विजय बाबू का नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वह लगातार सवालों के घेरे में हैं। इस खबर के आने के बाद से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं कौन हैं विजय बाबू।
प्रोड्यूसर, एक्टर और बिजनेसमैन हैं विजय
केरल के कोल्लम में जन्में विजय बाबू फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ एक जाने-माने एक्टर और बिजनेसमैन हैं। 45 साल के विजय फ्राइडे फिल्म हाउस नाम की प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने कई सफल मलयालम फिल्मों में काम किया है और उनके प्रोडक्शन में बनीं तमाम फिल्में सुपरहिट रही हैं। विजय को 'फिलिप्स एंड द मंकी पेन', 'पेरुचाझी', 'अडू', 'मुधुगौव', 'अडू 2' और 'होम' जैसी शानदार फिल्मों के निर्माण और उनमें अभिनय के लिए जाना जाता है।
पहले मीडिया जगत का हिस्सा थे विजय
फिल्मी दुनिया में आगाज करने से पहले विजय मीडिया से जुड़े हुए थे। उन्होंने मुंबई में स्टार इंडिया में अपने मीडिया करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, 2013 में उन्होंने मीडिया की नौकरी छोड़ दुबई में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। कुछ साल बिजनेस करने के बाद विजय ने बतौर अभिनेता व निर्माता मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पारी शुरू की। उन्होंने दुबई में रहने वाली स्मिता से शादी की है। उनका एक बेटा है, जिसका नाम भरत है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विजय ने फिल्म 'सूर्यन' (1983) से बतौर बाल कलाकार अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्हें 'फिलिप्स एंड द मंकी पेन' के लिए बेस्ट प्रोड्यूसर कैटेगरी में बेस्ट चाइल्ड फिल्म का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला। उन्होंने कुल सात केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार जीते हैं।
किस मामले में फंसे हैं विजय?
विजय पर कोझिकोड जिले की रहने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि विजय ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया था। उसका उत्पीड़न एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया गया। विजय ने उसे फिल्म में रोल देने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। महिला के मुताबिक, मामला दर्ज कराने के पांच दिन बाद भी पुलिस ने अभिनेता को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया है।
विजय बोले- असल में पीड़ित वो नहीं, मैं हूं
इन आरोपों के बीच विजय बाबू का बयान सामने आया है। वह अपने फेसबुक लाइव पर बोले, "मैंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए मैं डरता भी नहीं हूं। यहां असल में मैं पीड़ित हूं। जिस महिला ने मुझ पर ये आरोप लगाए हैं, उसे मैं साल 2018 से जानता हूं।" विजय ने यह भी बताया है कि वह अपने बिजनेस के सिलसिले में फिलहाल शहर से बाहर हैं और पुलिस ने उनसे अब तक संपर्क नहीं किया है।