स्नेहदीप सिंह कौन हैं, जिनके 'केसरिया' गाने का वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने किया शेयर
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया' फिर से चर्चा में है। इस बार यह गाना रणबीर कपूर, आलिया भट्ट या फिर अयान मुखर्जी की वजह से नहीं, बल्कि एक पंजाबी गायक की वजह से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक स्नेहदीप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाने को 5 भाषाओं में गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसे प्रधानमंत्री मोदी भी शेयर कर चुके हैं। आइये जानते हैं कि स्नेहदीप सिंह कौन हैं।
क्यों धूम मचा रहा है स्नेहदीप का वीडियो?
सबसे पहले बताते हैं उस वीडियो के बारे में, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। भले ही यह वीडियो अभी वायरल हो रहा हो, लेकिन स्नेहदीप ने इसे पिछले साल जुलाई में ही अपलोड किया था। इस वीडियो में वह 'केसरिया' को मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सभी भाषाओं में गाने को इतनी बेहतरीन तरीके से मिलाया है कि इसे जो भी सुन रहा है, उनका कायल हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी और आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच चुका है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'प्रतिभावान स्नेहदीप की यह बेहतरीन प्रस्तुति सामने आई है। अपने माधुर्य के अलावा यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भी बेहतरीन अभिव्यक्ति है।' उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को साझा किया। उन्होंने लिखा, 'बहुत खूबसूरत। अटूट और एकजुट भारत शायद ऐसा ही सुनाई देता है।' इसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इस वीडियो की चर्चा होने लगी।
कौन हैं स्नेहदीप सिंह?
स्नेहदीप सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। वह एक बेहतरीन गायक और कंपोजर हैं। हालांकि, इस क्षेत्र में इस वायरल वीडियो से पहले उनकी लोकप्रियता नहीं थी। वह गाने लिखते भी हैं। साथ ही वह उर्दू में भी माहिर हैं और शायरियां लिखने का शौक रखते हैं। वह 'स्नेहदीप.म्यूजिक' नाम से इंस्टाग्राम चलाते हैं, जिस पर उनके बेहतरीन गाने मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8,468 फॉलोअर्स हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।
प्रधानमंत्री का ट्वीट
पिछले साल सोशल मीडिया पर छाया रहा था 'केसरिया'
'केसरिया' पिछले साल आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का लोकप्रिय गाना है। पिछले साल यह रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर छाया रहा था। हालांकि, इसके बोल के लिए इसकी ट्रोलिंग भी हुई। रणबीर और आलिया पर फिल्माए इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसे प्रीतम में कंपोज किया है। मूल गाने के बाद अयान ने गाने का डांस वर्जन भी रिलीज किया था। 'ब्रह्मास्त्र' अपने अगले भागों के लिए चर्चा में है।