Page Loader
जानें कौन हैं अभिनेता अमन धालीवाल जिन पर चाकू से हुआ हमला, वायरल हो रहा वीडियो
अमन धालिवाल पर अमेरिका में हमला (तस्वीर: ट्विटर/@SouleFacts)

जानें कौन हैं अभिनेता अमन धालीवाल जिन पर चाकू से हुआ हमला, वायरल हो रहा वीडियो

Mar 16, 2023
03:55 pm

क्या है खबर?

पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है। घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। अमन पर यह हमला तब हुआ जब वह जिम में कसरत कर रहे थे। हमले में अभिनेता को कई चोटें आईं हैं और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें, अमन लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता होने के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह मॉडलिंग के लिए भी जाने जाते हैं।

खबर

अभिनेता ने सूझबूझ से बचाई जान

वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक हमलावर अमन को चाकू की नोंक पर लिए दिख रहा है, जो लगातार अमन पर चिल्ला रहा है। वह आसपास के लोगों से पर भी चिल्लाता है और उनसे पानी मांगता है। हमलावर वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दिया, "तुम मेरा फायदा उठाना चाहते हो।" हालांकि, अभिनेता ने सूझबूझ से काम लिया और हमलावर का ध्यान भटकते ही उसे पटक दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचा लिया।

ट्विटर पोस्ट

अमन ने यूं बचाई जान

प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग

इस घटना की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने अमन की अच्छी सेहत की कामने करते हुए लिखा कि वह इससे दुखी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन हमलावरों को तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। वहीं एक यूजर ने अमेरिका पर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका खुद को लोकतंत्र का रक्षक कहता है, वहां ये हो रहा है।

परिचय

कई हिंदी टीवी शो में काम कर चुके हैं अमन

अमन धालीवाल मुख्य रूप से पंजाबी फिल्म जगत में काम करते हैं। वह 'एक कुड़ी पंजाब दी', 'अज दे रांझे', 'किस्सा पंजाब' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा वह कई हिंदी धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। अमन 'इश्क का रंग सफेद', 'पोरस' और 'विघ्हनर्ता गणेश' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। वह 2008 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' में राजकुमार रतन सिंह के किरदार में नजर आए थे।

परिचय

हेयर सैलून में बदली अमन की किस्मत

अमन पंजाब के मनसा के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता मिट्ठू सिंह और गुरतेज कौर स्कूल टीचर हैं। अमन का बचपन मनसा में ही बीता और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी यहीं से पूरी की। अमन ने मेडिकल की पढ़ाई की है। उन्होंने रिडियोलॉजी में स्नातक किया है। एक हेयर सैलून में उन्हें एक मॉडलिंग एजेंट ने देखा था, जिसके बाद उनकी दिशा बदल गई और वह मॉडलिंग करने लगे।