पहली बार खुद को स्क्रीन पर देख शाहरुख का ऐसा था रिएक्शन, 'नहीं होगी एक्टिंग'
अभिनेता शाहरुख खान ने आज अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। बॉलीवुड के 'किंग खान' ने टीवी से लेकर फिल्मों तक के सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख को लगा था कि उन्हें अपना एक्टिंग का प्लान बदल देना चाहिए। हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने कई और बड़े खुलासे किए हैं।
मैं एक सपने की तरह सच हुआ- शाहरुख
शाहरुख गुरुवार को इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई सारी बातें कीं। अभिनेता ने कहा, "मैं शो ऑफ नहीं करना चाहता लेकिन मैं वाकई किसी सपने की तरह सच हुआ हूं। मैं एक लोअर मिडल क्लास परिवार से आता हूं, एक अनाथ जो ग्लैमर की नगरी में आता है और मूवी स्टार बन जाता है। पूरी दुनिया उसे प्यार देने लगती है। यह सब सिर्फ सपनों में होता है, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था।"
मुझे मेरा काम पसंद- शाहरुख
शाहरुख ने आगे कहा, "मुझे आज भी यकीन नहीं होता है। मैं अपने आप को कभी एक स्टार के रूप में नहीं सोचता। कई बार मुझे स्टार की तरह बर्ताव करना होता है जो मुझे दिलचस्प नहीं लगता। लेकिन मुझे मेरा काम पसंद है।"
पहली बार खुद को स्क्रीन पर देख पाया था बदसूरत- शाहरुख
शाहरुख ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपने आपको पहली बार स्क्रीन पर देखा था तो उन्हें लगा था कि वह बहुत बुरे दिखते हैं। शाहरुख ने बताया कि जब शूट करने के बाद उन्होंने निगेटिव्स देखे थे तो उन्होंने खुद को बदसूरत पाया था। शाहरुख ने बताया, "उस समय सीन पूरा करने के बाद निगेटिव्स देखते थे। तो 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के बाद मैंने निगेटिव्स देखा तो मैंने खुद को बदसूरत पाया।"
मुझे लगा था कि नहीं कर पाऊंगा एक्टिंग- शाहरुख
शाहरुख ने बताया, "मेरे बाल बहुत खराब लग रहे थे। मैं नाना पाटेकर, अमृता सिंह और जूही चावला जैसे एक्टर्स के सामने काफी खराब लग रहा था।" शाहरुख ने यह भी बताया कि उन्हें ऐसा भी लगा था कि वह एक्टिंग नहीं कर पाएंगे।
टेलीविज़न सीरियल से शुरू किया था शाहरुख ने अपना करियर
शाहरुख की जर्नी की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग में अपना डेब्यू टेलीविज़न सीरियल 'फौजी' से किया था। उनकी पहली फिल्म ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ 'दीवाना' थी। इसके बाद शाहरुख की बुलंदियों की कहानी किसी से छुपी नहीं है। शाहरुख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा' जैसी फिल्में शामिल हैं।
अपने जन्मदिन पर शाहरुख कर सकते हैं दो फिल्मों की घोषणा!
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने 'जीरो' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है। खबरें हैं कि इस समय शाहरुख के पास कई सारे स्क्रिप्ट्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और फेमस डायरेक्टर एट्ली के बीच बातचीत चल रही है। इसके अलावा शाहरुख के साजिद नाडियाडवाला और राजकुमार हिरानी के साथ भी काम करने को लेकर अटकले हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख अपने जन्मदिन पर दो फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं।