Page Loader
शाहिद कपूर ने बताया, पत्नी मीरा राजपूत के बारे में सबसे ज्यादा क्या है पसंद

शाहिद कपूर ने बताया, पत्नी मीरा राजपूत के बारे में सबसे ज्यादा क्या है पसंद

Nov 19, 2019
07:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवु़ड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। तबसे शाहिद और मीरा फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पापराजी तक के चहेते कपल्स में से एक हैं। भले ही मीरा का शाहिद से शादी से पहले बॉलीवुड से कोई नाता ना रहा हो, लेकिन वह सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं। वहीं, इस पर शाहिद का कहना है कि उन्हें इस बात का पता पहले दिन से ही पता था।

इंटरव्यू

पहले ही दिन पता चल गया था, मीरा का अपना व्यक्तित्व- शाहिद

शाहिद का कहना है, "हां मुझे इस बात का पता पहले ही दिन चल गया था, जब हमने शादी के सारे विधि-विधान पूरे कर लिए थे और तस्वीरों के लिए बाहर निकले थे।" शाहिद ने आगे बताया, "मुझे याद है कि उस दौरान हम एक-दूसरे को देख रहे थे और मुझे पता चल गया था कि उसका अपना व्यक्तित्व है। इसके बाद जब हम मुंबई आए और हमने दोस्तों के लिए पार्टी रखी तब भी वह काफी सहज थीं।"

बेस्ट

मीरा अपनी स्किन के साथ काफी कंफर्टेबल- शाहिद

बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी को पांच साल पूरे होने वाले हैं। वहीं, शाहिद का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी के बारे में जो चीज़ सबसे ज्यादा पसंद है कि वह अपनी स्किन के साथ काफी कंफर्टेबल हैं। शाहिद ने कहा, "मीरा को बदलाव करने की जरूरत महसूस नहीं होती। वह वही हो जो वह है, और लोग उसे इसी कारण से पसंद करते हैं। वह कभी कोई और बनने की कोशिश नहीं करती है।"

बयान

कैमरे के सामने सहज मीरा- शाहिद

वहीं, इसके पहले एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि मीरा कैमरे के सामने काफी सहज हैं और वह उन्हें हर चीज में सपोर्ट करने वाले हैं। इसके बाद से मीरा के बॉ़लीवुड में डेब्यू को लेकर संभावनाएं तेज हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वोग के कवर फोटो पर शाहिद और मीरा

वर्क फ्रंट

'जर्सी' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे शाहिद

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद की हालिया रिलीज़ फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी। 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक थी। इस समय शाहिद तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक की तैयारियां कर रहे हैं। फिल्म को अमन गिल, अल्लू अर्जुन और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसकी शूटिंग इसी साल से शुरू होने वाली है।