Page Loader
दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ की ये बात है सबसे ज्यादा पसंद, खुद किया खुलासा

दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ की ये बात है सबसे ज्यादा पसंद, खुद किया खुलासा

May 26, 2019
09:51 am

क्या है खबर?

लंबे समय से दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के डेटिंग की खबरें हैं। दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दिशा-टाइगर हमेशा एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। दोनों पब्लिक में साथ अपीरियंस देने से भी शर्माते नहीं हैं। ये जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत नजर आती है। वहीं, फैन्स चाहते हैं कि ये दोनों अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट कर लें मगर लग रहा है कि दिशा-टाइगर अभी इस मूड में नहीं हैं।

रिश्ता

टाइगर और मैं अच्छे दोस्त-दिशा

टाइगर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज हो गई है। वहीं, दिशा अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दिशा ने 'भारत' के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत की। इस दौरान दिशा से टाइगर को लेकर बात की गई। दिशा ने कहा, वह और टाइगर सिर्फ दोस्त हैं। उन्होंने कहा, "हां, टाइगर भी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं, उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई दोस्त नहीं है।"

बयान

टाइगर और मैं दोनों ही हैं काफी हार्ड वर्किंग- दिशा

इस दौरान दिशा ने यह भी कहा कि उनके और टाइगर के बीच कॉमन चीज यह है कि दोनों ही हार्ड वर्किंग हैं। दिशा ने कहा, "हम दोनों ही काफी हार्ड वर्किंग हैं लेकिन वह मुझसे कहीं ज्यादा प्रेरित हैं। हम दोनों ही महत्वाकांक्षी हैं और हमारे लक्ष्य भी काफी बड़े हैं। दिशा ने आगे कहा, "हालांकि, मैं अधिक चिल रहती हूं, लेकिन वह कभी हार नहीं मानते हैं मुझे उनकी यही चीज सबसे ज्यादा पसंद है।"

प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर और दिशा

वर्क फ्रंट की बाच करें तो टाइगर, 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी। इसके अलावा टाइगर, ऋतिक रोशन के साथ एक अन्टाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। वहीं, दिशा की 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इसमें दिशा के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ भी अहम किरदारों में हैं। इसके अलावा दिशा, आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मलंग' में भी दिखाई देने वाली हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'स्लो मोशन' गाने में दिशा