
'बिग बॉस 13' से पहले जानें अब क्या कर रहे हैं पिछले सीज़न के कंटेस्टेंट्स
क्या है खबर?
'बिग बॉस 13' रविवार से शुरू होने जा रहा है। कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर अब तक कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
हालांकि, महज एक दिन में साफ हो जाएगा कि कौन से सेलीब्रिटीज शो का हिस्सा बनने वाले हैं।
अब जहां 13वें सीज़न के प्रतियोगियों के बारे में कल पता लगने वाला है, वहीं इसके शुरू होने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर पिछले सीज़न (बिग बॉस 12) के कंटेस्टेंट्स अब क्या कर रहे हैं।
#1
दीपक ठाकुर
सबसे पहले बात करते हैं पिछले साल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे दीपक ठाकुर की।
दीपक, 'बिग बॉस 12' के दूसरे रनर-अप भी रहे थे।
दीपक का घर से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज़ हो चुका है। इसमें वह 'बिग बॉस 12' की ही दूसरी प्रतियोगी सोमी खान के साथ नजर आए थे।
दीपक इस समय, विकास गुप्ता के रियलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस 2' में नजर आ रहे हैं।
#2
सबा खान और सोमी खान
'बिग बॉस 12' में बहनें सबा और सोमी खान एक साथ एंटर हुईं थीं। हालांकि, सबा जल्दी ही घर से बेघर हो गईं थीं, जबकि सोमी लंबे वक्त तक शो का हिस्सा रहीं थीं।
शो के बाद सबा ने हाल ही में पौराणिक शो 'द्वारकाधीश 2' से टेलीविज़न में डेब्यू किया है जबकि सोमी, दीपक के साथ म्यूजिक वी़डियो में दिखाईं दीं थीं।
सोमी के वीडियोज टिक-टॉक पर काफी फेमस हैं।
जानकारी
नेहा पेंडसे
'मे आई कम इन मैडम' फेम नेहा पेंडसे भी 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट रही थीं। शो से निकलने के बाद नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल बयास से सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी।
#4
रोहित सुचांती
पिछले सीज़न में रोहित सुचांती और शृष्टि रोडे की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
रोहित ने 'बिग बॉस 12' में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली थी।
23 साल के रोहित टेलीविजन के पॉपुलर अभिनेता हैं। 'बिग बॉस' से पहले वह 'साथ निभाना साथिया' में दिखाई दिए थे।
रोहित, जल्द ही जीटीवी के शो 'चैंपियन' में नजर आने वाले हैं।
आखिरी बार वह 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दिखे थे। इसमें उनके अपोजिट तेजस्वी प्रकाश थीं।
जानकारी
शृष्टि रोडे
पिछले सीज़न की चुलबुली कंटेस्टेंट शृष्टि रोडे ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हाल ही में शृष्टि ने अपनी आने वाली फिल्म 'गबरू गैंग' की शूटिंग पूरी की है। 'गबरू गैंग', पंजाबी फिल्म है।
#6
जसलीन मथारू
'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी जसलीन मथारू, अनूप जलोटा के साथ अपनी विचित्र जोड़ी के कारण काफी लाइमलाइट में रहीं थीं।
जसलीन को 'बिग बॉस' के फैन्स ने काफी पसंद किया था। जसलीन का अंदाज शो में काफी चर्चा में रहा था।
हाल ही में जसलीन ने टेलीविज़न पर डेब्यू किया है।
जसलीन, कलर्स के सुपरनेचुरल थ्रिलर ड्रामा 'विष' में नज़र आ रही हैं।
फैन्स को जसलीन का किरदार काफी पसंद आ रहा है।
जानकारी
करणवीर बोहरा
'बिग बॉस 12' में करणवीर बोहरा के अंदाज को फैन्स ने काफी पसंद किया था। शो के बाद करणवीर, फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' में दिखाई दिए थे। करणवीर इसमें जुनूनी प्रेमी के किरदार में दिखे थे।
#8
श्रीसंत
'बिग बॉस 12' का हिस्सा बने पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अपने गुस्से के कारण काफी फेमस रहे थे।
हालांकि, फैन्स को श्रीसंत का अंदाज पसंद आया था और वह शो के रनर-अप बने थे।
इसके बाद श्रीसंत फिल्म 'कैबरे' में दिखे थे। इसमें ऋचा चड्ढा लीड रोल में थीं।
वहीं, श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया गया है।
इसका मतलब है कि श्रीसंत 13 सिंतबर, 2020 के बाद एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
जानकारी
रोमिल चौधरी
पिछले सीज़न के प्रतिभागी रोमिल चौधरी इस समय अभिनय करते दिख रहे हैं। जी हां, वह इस समय 'कहां हम कहां तुम' में दिखाई दे रहे हैं। इसके जरिए उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है।
#10
दीपिका कक्कड़
पिछले सीज़न की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ टेलीविज़न में वापसी कर चुकी हैं।
इस समय दीपिका, स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' में नज़र आ रही हैं।
इसमें दीपिका लीड अभिनेत्री के किरदार में हैं। 'कहां हम कहां तुम' में दीपिका एक एक्ट्रेस का ही किरदार निभा रही हैं।
दीपिका के साथ शो में करण वी ग्रोवर लीड रोल में हैं।
शो, TRP में अच्छा कर रहा है।