'तेरे नाम' की अभिनेत्री भूमिका चावला आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री भूमिका चावला आज यानी 21 अक्तूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसमें उन्होंने अपनी सादगी भरे किरदार में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में भूमिका के साथ सलमान खान नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं आजकल भूमिका कहां हैं और क्या कर रही हैं?
साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं भूमिका
भूमिका ने 2007 में भरत ठाकुर से शादी की थी। भरत उनको योग करना सीखाते थे। शादी से पहले दोनों ने 4 साल एक दूसरे को डेट किया था। अब उनका एक बेटा है। फिलहाल भूमिका अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। भले ही वह बॉलीवुड फिल्मों में काम न कर रही हों, लेकिन भूमिका दक्षिण भारतीय सिनेमा में छोटे रोल में दिख जाती हैं। मौजूदा वक्त में अभिनेत्री तमिल फिल्म 'ब्रदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
बॉलीवुड में नहीं चमक पाया भूमिका का करियर
भूमिका ने तेलुगु फिल्म 'युवकुडु' (2000) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बेशक यह फिल्म कुछ खास असर नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी दूसरी फिल्म 'बद्री' से भूमिका लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहीं। 2003 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 'सिलसिले' जैसी फिल्मों में नजर आईं। भूमिका 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आई थीं।