Page Loader
#BirthdaySpecial: जब कंगना को होने लगी थी नहाने से नफरत, जानिए अनसुना किस्सा

#BirthdaySpecial: जब कंगना को होने लगी थी नहाने से नफरत, जानिए अनसुना किस्सा

Mar 23, 2020
02:43 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। कंगना ने हमेशा ही लोगों का मनोरंजन किया है और अब तक कई शानदार फिल्में दी हैं। हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर मंडी से मुंबई का सफर करने वाली कंगना ने इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। एक ऐसा समय था जब उन्हें नहाने से भी नफरत होने लगी थी। ऐसा क्यों था? आइए जानते हैं।

तनाव

जब सदमे में गईं कंगना

कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आईं तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्हें लगता था कि दूसरी लड़कियां उन पर हंसती हैं क्योंकि वह गलत अंग्रेजी बोलती हैं या उनकी आवाज बहुत खराब है। कंगना ने कहा था, "मैं सदमे में जा चुकी थी। इस कारण कई-कई दिनों तक मैं नहाती भी नहीं थी और आलसी हो चुकी थी। उस वक्त मेरे साथ हर चीज गलत हो रही थी।"

बयान

फिर सामान्य होने लगी कंगना की जिंदगी

कंगना ने आगे बताया था, "मुझे नहाने से नफरत हो चुकी थी। मेरे माता-पिता मुझसे तंग आ गए थे। इस बुरे दौर में मैंने ऊर्जा, सम्मिश्रण और तत्वों के बारे में काफी पढ़ा। कुछ समय में ही मेरी जिंदगी फिर से सामन्य होने लगी।" कंगना ने खुद को सकारात्मक महसूस करवाना शुरू कर दिया था और उन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में सोचा। उन्हें कई अच्छी फिल्मों के ऑफर्स भी आए।

मेहनत

फिर रंग लाई कंगना की मेहनत

फिर कंगना ने खूब मेहनत की और आज उनकी मेहनत हम सभी के सामने है। कंगना आज उस ऊंचाई पर हैं जहां पहुंचने के लोग सपने देखते हैं। एक समय था जब कंगना मुंबई की लोकल ट्रेन और ऑटो में सफर करते हुए इस शहर की चकाचौंध को निहारा करती थीं। लेकिन आज उसी शहर में महंगी कारों में घूमती हैं और फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा बन चुकी हैं।

वर्क फ्रंट

ऐसा है कंगना का फिल्मी सफर

गौरतलब है कि कंगना अब तक के अपने फिल्मी करियर में 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु', 'मणिकर्णिका', 'वो लम्हे', 'गैंगस्टर' और 'फैशन' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बीते दिनों उन्हें फिल्म 'पंगा' में जबरदस्त भूमिका निभाते हुए देखा गया था। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें तमिलाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।