पीले रंग की ड्रेस पहने स्पॉट हुईं कैटरीना, जानें कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जब बात फैशन की आती है तो कैटरीना कैफ हमें कभी भी निराश नहीं करती हैं।
कैटरीना का फैशन सेंस बहुत कमाल है यह बात तो उनके सभी फैन्स को अच्छे से पता है।
वह अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चूजी रहती हैं। इसके लिए कैटरीना अच्छी खासी रकम खर्च भी करती हैं।
पिछले हफ्ते कैटरीना ने एक इवेंट में शिरकत की थी वहां अभिनेत्री ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत जानकर आपको यकीनन हैरानी होगी।
कीमत
ड्रेस के लिए कैटरीना ने खर्च किए लगभग 56 हजार
दरअसल, कैटरीना अपने मेक-अप ब्रॉन्ड के बाई कैटरीना के लॉन्चिग इवेंट में पहुंची थी।
कैटरीना ने इस दौरान पीले रंग की ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस एलेक्स पेरी की थी। बता दें कि इस ड्रेस की कीमत 56,424 रुपये है।
हालांकि कैटरीना एक ड्रेस पर हजारों रुपये खर्च कर सकती हैं। लेकिन हमारा मानना है कि हम उस ड्रेस जिसे एक ही बार पहनना हो उस पर इतने रुपये खर्च नहीं करेंगे।
सोशल मीडिया
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर दी थी 'के बाई कैटरीना' की जानकारी
वहीं, कैटरीना के मेक अप ब्रॉन्ड की बात करें तो इसकी झलक पेश करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, 'यह फाइनली तैयार हो गया है। 22 अक्टूबर, 2019 से यह उपलब्ध रहने वाला है।'
अभिनेत्री ने आगे लिखा था, 'दो साल पहले मैंने ब्यूटी लाइन का एक सपना देखा था, आप सबके साथ इसे साझा करते हुए काफी ज्यादा उत्साहित हूं, अब और इंतजार नहीं कर सकती। और यह सब 'के बाई कैटरीना' पर है।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें कैटरीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
वर्क फ्र्ंट
'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगी कैटरीना
वहीं, कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' है।
इसमें कैटरीना, अक्षय कुमार के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी पुलिसवाले की जिंदगी पर आधारित होगी।
इसमें अक्षय का रोल एक ATS ऑफ़िसर का होगा।
फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।
रोहित के साथ इसके जरिए कैटरीना पहली बार काम कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट