IFFM 2023 नामांकन की हुई घोषणा; आलिया भट्ट, शाहरुख खान समेत इन सितारों को मिली जगह
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अगस्त में मेलबर्न में आयोजित होगा। फेस्टिवल में विजेताओं की घोषणा उनके वार्षिक भव्य कार्यक्रम में की जाएगी, जो 11 अगस्त को आयोजित होगा। फिलहाल इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल के पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है। IIFM 2023 के नामांकन सूची आने के बाद प्रशंसक अपनी-अपनी पसंदीदा फिल्मों और सितारों को लेकर उत्साहित हैं। जानिए किस श्रेणी में कौन-कौन नामांकित हुआ है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म
IIMF 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए वरुण धवन की 'भेड़िया', शाहरुख खान की 'पठान', आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' और राजकुमार राव की 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' जैसी हिंदी फिल्मों को नामांकन मिला है। इनके अलावा, 'जोगी' (पंजाबी), 'कांतारा' (कन्नड़), 'पोन्नियन सेल्वन 1' और 2 (तमिल), 'सीता रामम' (तेलुगु) भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म की रेस में शामिल की गई हैं। 'ज्विगाटो', 'आगरा', 'गुलमोहर' को सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र फिल्म की श्रेणी में जगह मिली है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
बीते दिनों निर्देशकों ने कई बेहतरीन फिल्में प्रस्तुत कीं। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की बात करें तो 'द स्टोरीटेलर' के लिए अनंत महादेवन, 'कैनेडी' के लिए अनुराग कश्यप, 'आत्म-पैम्फलेट' के लिए आशीष अविनाश, 'पोन्नियन सेल्वन' के लिए मणिरत्नम, 'ज्विगाटो' के लिए नंदिता दास, 'पठान' के लिए सिद्धार्थ आनंद, 'मोनिका ओ माई डार्लिंग के लिए वसन बाला को नामांकन मिला है। इनके अलावा देवाशीष मखीजा, डॉन पालाथारा, कानू बहल, पृथ्वी कोनानूर, और रीमा दास ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री ऐसी श्रेणी है, जिसमें दर्शकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी होती है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की नामांकन सूची में दुलकर सलमान (सीता रामम), कपिल शर्मा (ज्विगाटो), मनोज बाजपेयी (जोरम और गुलमोहर), मोहित अग्रवाल (आगरा), परेश रावल (द स्टोरी टेलर), राजकुमार राव (मोनिका ओ माई डार्लिंग), ऋषभ शेट्टी (कांतारा), शाहरुख खान (पठान), विजय वर्मा (डार्लिंग्स) और विक्रम (पोन्नियन सेल्वन) का नाम शामिल है। बीते दिनों पर्दे पर दिखे बेहतरीन अभिनेताओं के नाम से प्रशंसकों की दिलचस्पी और बढ़ गई।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
ऐश्वर्या राय बच्चन (पोन्नियन सेल्वन), आलिया भट्ट (डार्लिंग्स), भूमि पेडनेकर (भीड़), काजोल (सलाम वेंकी), मृणाल ठाकुर (सीता रामम), नीना गुप्ता (वध), रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे), साई पल्लवी (गार्गी), सान्या मल्होत्रा (कटहल) को IFFM 2023 मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है। इनके अलावा कन्नड़ अभिनेत्री अक्षता पांडवपुरा ने कोली एसरु के लिए इस सूची में अपनी जगह बनाई है।
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज
IIFM 2023 में 'दहाड़', 'दिल्ली क्राइम 2', 'फर्जी', 'जुबली', 'शी 2', 'सुजाल', 'द ब्रेकन न्यूज', 'ट्रायल बाई फायर' जैसी वेब सीरीज को नामांकिन मिला है। ये सभी वेब सीरीज बीते दिनों चर्चा में रहीं और समीक्षकों द्वारा सराही गई थीं।