'बैकस्ट्रीट बायज' 13 साल बाद पहुंचे भारत, परफॉर्मेंस से पहले जानिए खास बातें
क्या है खबर?
मशहूर बैंड 'बैकस्ट्रीट बॉयज' के प्रशंसक इन दिनों बेहद उत्साहित हैं। बैकस्ट्रीट बॉयज अपने डीएनए टूर के तहत भारत में परफॉर्म करने जा रहे हैं।
परफॉर्मेंस के लिए बैंड के सभी सदस्य भारत पहुंच चुके हैं।
90 के दशक में इस बैंड की लोकप्रियता चरम पर थी, ऐसे में एक पूरी पीढ़ी इस बैंड की खास प्रशंसक है।
आइए, नजर डालते हैं बैकस्ट्रीट बॉयज के भारत दौरे में क्या है खास।
परिचय
कौन हैं 'बैकस्ट्रीट बॉयज'?
'बैकस्ट्रीट बॉयज' की शुरुआत 1993 में हुई थी। एजे मैकलीन, होवी डोरो, केविन रिचर्डसन के साथ निक कार्टर और ब्रायन लिटरेल ने इसकी शुरुआत की थी।
तीन दशक से इस बैंड की दुनियाभर में दीवानगी बनी हुई है। खासकर 90 और 2000 के दशक के इस बैंड के गाने युवाओं में खासा लोकप्रिय थे।
'शेप ऑफ माई हार्ट', 'ऐज लॉन्ग ऐज यू लव मी', 'इट्स गॉटा बी यू' जैसे गाने खूब पसंद किए गए। पिछला एलबम 'डीएनए' भी हिट रहा।
कार्यक्रम
मुंबई और गुरुग्राम में करेंगे परफॉर्म
'बैकस्ट्रीट बॉयज' बैंड पिछली बार 2010 में भारत आया था। अब करीब 13 साल बाद उन्हें फिर से यहां देखकर प्रशंसक खासा उत्साहित हैं।
यह बैंड 4 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डेन में परफॉर्म करेगा। इसके बाद 5 मई को गुरुग्राम में बैंड की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
कॉनसर्ट के टिकट बुक माई शो पर मिल रहे हैं। टिकट की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक है।
कॉनसर्ट शाम 6 बजे से शुरू होगा।
एकापेला
सुनने को मिलेगा एकापेला स्टाइल
दर्शकों को यहां 'बैकस्ट्रीट बॉयज' का खास एकापेला स्टाइल सुनने को मिल सकता है। यह बैंड इस स्टाइल के लिए खासतौर से पहचाना जाता है।
इस स्टाइल में बैंड के गायक बिना किसी इंस्ट्रुमेंट के गाते हैं। इससे पहले उन्होंने, 'आई वांट इट दैट वे', 'ब्रेथ', 'एंड ऑफ द रोड' जैसे गाने इस खास अंदाज में गा चुके हैं। उनके इस स्टाइल का अलग ही क्रेज है। ऐसे में भारतीय प्रशंसक भी इसका इंतजार कर रहे हैं।
परफॉर्मेंस
अकेले भी परफॉर्म करेंगे बैंड के गायक
इस साल बैंड के 30 साल पूरे हो रहे हैं और 'डीएनए वर्ल्ड टूर' बैंड इसी बात का जश्न है। इस टूर के तहत वे आइसलैंड, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट में कार्यक्रम करेंगे।
बैंड दो घंटे में करीब 33 गाने परफॉर्म करेगा। इसमें उनके हालिया एल्बम 'डीएनए' के गाने भी शामिल होंगे।
खास बात यह है कि कॉनसर्ट में गायक अकेले भी परफॉर्म करेंगे। बैंड के सदस्यों ने परफॉर्मेंस के लिए अपने पसंदीदा ट्रैक चुने हैं।