कार्तिक आर्यन ने 'शहजादा' में परेश रावल को कैसे मारा थप्पड़, जानिए शूटिंग का किस्सा
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शहजादा' की काफी समय से चर्चा हो रही थी।
गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया। ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ कार्तिक की ही चर्चा रही।
एक दृश्य में वह परेश रावल को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आए। कार्तिक ने खुलासा किया कि इस दृश्य के लिए वह काफी नर्वस थे। आखिर में परेश ने ही उन्हें एक खास सलाह दी।
शूटिंग
क्या कार्तिक ने परेश को सच में जड़ा थप्पड़?
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कार्तिक से पूछा गया कि परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार को थप्पड़ मारना कैसा था।
इसपर कार्तिक ने कहा कि वह काफी झिझक रहे थे।
कार्तिक ने कहा, "मुझे नहीं समझ आ रहा था कि इसे कैसे शूट करें। उन्होंने सच में थप्पड़ नहीं मारा लेकिन इसे ऐसे शूट किया गया कि आपको विश्वास हो जाता है कि थप्पड़ मारा गया।"
हालांकि, शूटिंग के वक्त गलती से लग सकता है, इसलिए कार्तिक काफी नर्वस थे।
सलाह
शूटिंग से पहले परेश ने कार्तिक को दी थी यह सलाह
कार्तिक ने आगे बताया कि इसके लिए को-स्टार्स में आपसी समझ और विश्वास होना चाहिए। यह टाइमिंग का खेल है और परेश जी ऐसे कॉमिक टाइमिंग के राजा हैं।
इस सीन के पहले परेश ने कार्तिक से कहा था, "तू टेंशन मत लेना, खींच के मारना, फिल्म के मूड में जाना।" इससे कार्तिक को काफी मदद मिली।
कार्तिक का कहना है कि यह सीन फिल्म का एक प्रमुख हिस्सा होगा।
फिल्म
10 फरवरी को रिलीज होगी 'शहजादा'
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक और कृति सैनन के अलावा रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला नजर आएंगे।
रोहित धवन इस फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है।
फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
आगामी फिल्में
ये हैं कार्तिक का आगामी फिल्में
पिछले साल कार्तिक का बॉलीवुड के चमकते सितारे के रूप में उभरे। 'भूल भुलैया 2' की अपार सफलता के बाद साल के आखिर में 'फ्रेडी' में भी उनके प्रदर्शन की तारीफ हुई।
आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इस साल कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे।
'लुका छिपी' के सीक्वल 'लुका छिपी 2' में भी उन्हें देखा जाएगा। इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
पोल