अनुभव सिन्हा की 'भीड़' में दिखेंगे ये कलाकार, जानें किसने कितनी ली फीस
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसने दर्शकों को कोरोना महामारी की भयावहता फिर याद दिला दी। यह फिल्म महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित है और लॉकडाउन की घोषणा की सालगिरह पर यानी 24 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं और उनके अलावा फिल्म में कई दिग्गज कलाकार हैं। आइए, जानते हैं फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली।
राजकुमार राव
'भीड़' में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वह इसमें एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म राजकुमार के कंधों पर ही रहने वाली है। वह दर्शकों पर कितना प्रभाव डाल पाते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए राजकुमार ने 7 करोड़ रुपये लिए हैं। राजकुमार इससे पहले 'हिट: द फर्स्ट केस' में नजर आए थे।
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में वह एक फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए भूमि ने 3.5 करोड़ रुपये लिए हैं। ट्रेलर में राजकुमार का किरदार भूमि के किरदार को बदलने की सलाह देता नजर आ रहा है। इससे पहले भूमि और राजकुमार 'बधाई दो' में साथ नजर आ चुके हैं। भूमि पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह पिछली बार 2018 में 'संजू' में नजर आई थीं। प्रशंसक दीया को दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। 'भीड़' का ट्रेलर देखकर लगता है कि वह लॉकडाउन में अपने बच्चों से दूर हुई एक मां का किरदार निभा रही हैं। उनका किरदार इमोशनल करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार के लिए दीया ने 2 करोड़ रुपये की फीस ली है।
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा को पिछली बार फिल्म 'पठान' में खूब पसंद किया गया था। अब 'भीड़' के ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली है। ट्रेलर में आशुतोष का डायलॉग कोरोना के दौरान प्लास्टिक में लपेटी जा रही लाशों के भयावह मंजर को याद दिलाता है। इस फिल्म का टीजर भी उनके वॉयसओवर के साथ शुरू होता है। इस फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता ने एक करोड़ रुपये की फीस ली है।
पंकज कपूर
'भीड़' में पकंज कपूर का मंझा हुआ अभिनय भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में उनके किरदार के जरिए तबलीगी जमात पर कोरोना फैलाने के आरोपों की याद दिलाई गई है। बता दें पहले लॉकडाउन के कारण के दौरान तबलीगी जमात पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा था, जिसके बाद पूरे समाज में मुसलमानों के साथ भेदभाव होने लगा था। 'भीड़' में इस किरदार के लिए पंकज कपूर ने 75 लाख रुपये लिए हैं।