400 करोड़ रुपये में बनी 'ब्रह्मास्त्र', रिलीज से पहले जानिए खास बातें
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का प्रमोशन अयान अनूठे तरीके से कर रहे हैं। वह अपने फिल्म का प्रचार फिल्म के सितारों से कराने की बजाय फिल्म के कंटेंट के जरिए कर रहे हैं। समय-समय पर वह फिल्म से संबंधित वीडियो जारी करते रहते हैं। उन्होंने अपने सपनों की फिल्म को साकार करने के लिए खास तरह की फिल्ममेकिंग भी सीखी है। रिलीज से पहले आपको बताते हैं 'ब्रह्मास्त्र' की कुछ खास बातें।
करण जौहर का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' करण जौहर की अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। इससे पहले करण ने कभी किसी प्रोजेक्ट पर इतना पैसा नहीं बहाया है। फिल्म की शूटिंग में करीब पांच साल लग गए और इसका बजट करीब 400 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। करण बता चुके हैं कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे वह पूरा होते देखना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को करण के साथ रणबीर और आलिया भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ऑस्कर जीत चुकी कंपनी ने तैयार किया VFX
'ब्रह्मास्त्र' के जरिए निर्देशक अयान मुखर्जी दूसरी दुनिया की अपनी कल्पनाओं और छवियों को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। फिल्म विजुअल इफेक्ट्स से भरी है। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स का काम भारतीय कंपनी 'प्राइम फोकस' ने किया है। इस कंपनी ने फिल्म 'ड्यून' के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी 'इंटरस्टेलर', 'इनसेप्शन' और अवतार जैसी फिल्मों में VFX का काम कर चुकी है। 'ब्रह्मास्त्र' के लिए करीब 250 लोगों की टीम ने पांच महीनों में VFX तैयार किया है।
शाहरुख और दीपिका के कैमियो से बढ़ी उत्सुकता
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे के करीब आए थे। अब फिल्म की रिलीज के वक्त दोनों जल्द पैरेंट्स भी बनने वाले हैं। हालांकि, फिल्म अपने लीड ऐक्टर्स के लिए जितनी चर्चित है उतनी ही इसमें कैमियो कर रहे कलाकारों के लिए। हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें शाहरुख खान वानरास्त्र बने दिखाई दिए। वहीं फिल्म के क्लाइमैक्स में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
कुंभ मेले में जारी हुआ था फिल्म का लोगो
फिल्म का लोगो 2019 में कुंभ मेले में इलाहाबाद में लॉन्च किया गया था। इसके लिए अयान के साथ रणबीर और आलिया भी इलाहाबाद पहुंचे थे। इस दौरान आसमान में रोशनी से फिल्म का नाम लिखा गया था। इसके लिए निर्माता ने करीब 150 ड्रोन का इस्तेमाल किया था। ड्रोन्स के जरिए प्रयागराज में संगम के ऊपर रोशनी से फिल्म का नाम लिखा गया था। उस वक्त वहां करीब एक करोड़ लोग मौजूद थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह फिल्म अपनी स्टारकास्ट की वजह से भी चर्चा में है। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुना, मौनी रॉय और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे।