सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', जानिये इससे जुडी अहम बातें
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। आज शाम 07:30 बजे इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म को देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी, कोई भी इसे फ्री में देख सकता है। चलिए रिलीज से पहले फिल्म की कुछ अहम बातों पर गौर फरमाते हैं।
'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' से जुड़ी हुई फिल्म
फिल्म 'दिल बेचारा' अमेरिकी लेखक जॉन ग्रीन के लोकप्रिय रोमांटिक नॉवेल 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' पर आधारित है। इस नॉवेल पर एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' ही रखा गया है। 2014 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म का निर्देशन जोश बूने ने किया था, जिसमें हीरो और हिरोइन दोनों ही कैंसर को करीब से देखते हैं और दोनों की कहानी एक-दूसरे से जुड़ी हुई है।
पहले 'किज्जी और मैनी' था फिल्म का नाम
शुरुआत में सुशांत और संजना संघी की इस फिल्म का नाम 'किज्जी और मैनी' था जिसे बाद में बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया। इसमें किज्जी बसु (संजना संघी) थायराइड कैंसर से पीड़ित एक युवा लड़की और इमैनुएल राजकुमार जूनियर उर्फ मैनी (सुशांत) एक युवा लड़के का जिंदगी को लेकर अलग नजरिया दिखाया गया है। फिल्म की एक दिलचस्प बात यह है कि इसके टाइटल ट्रैक को एक ही शॉट में फिल्माया गया है।
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म
'दिल बेचारा' प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनाई गई है जो सुशांत के करीबी दोस्त भी थे। मुकेश के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है। वास्तव में मुकेश ही थे जिन्होंने सुशांत को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' में कास्ट किया था और यहीं से सुशांत के बॉलीवुड करियर का आगाज हुआ था। मुकेश ने 'रॉकस्टार', 'चिल्लर पार्टी', 'हैदर', 'बॉम्बे वेलवेट', 'तमाशा' और 'दंगल' जैसी कई फिल्मों के लिए भी कास्टिंग की है।
बहुत ही शानदार हैं फिल्म के गाने
'दिल बेचारा' को संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है। फिल्म के गानों में टाइटल गीत दिल बेचारा, तारे गिन, खुलके जीने का, मसखरी, फ्रेंडज़ोन, मैं तुम्हारा, अफरीदा और मेरा नाम किज्जी शामिल हैं।
'रॉकस्टार' में दिखीं थीं संजना संघी
फिल्म की अभिनेत्री संजना संघी की बात करें तो उनको फिल्म के निर्देश मुकेश छाबड़ा ने पहली बार एक स्कूल कार्यक्रम में देखा था। तब वह मात्र 13 साल की थीं। संजाना को 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' में नरगिस फाखरी की छोटी बहन के किरदार में देखा गया। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में अन्य किरदार निभाने को मिले, लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर संजना को 'दिल बेचारा' में पेश किया गया।