
दीया मिर्जा ने पहली फिल्म से ही जीता दिल, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ीं दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
दीया मिर्जा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (2001) से ही लोगों का दिल जीत लिया था।
यूं तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी, लेकिन अभिनेत्री की सादगी दर्शकों को काफी पसंद आई और वह रातोंरात स्टार बन गई थीं।
आज यानी 9 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद में जन्मी अभिनेत्री अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
विस्तार
दीया की मां बंगाली हिंदू तो पिता थे ईसाई
दीया की मां दीपा बंगाली हिंदू हैं और उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मनी के ईसाई थे। अभिनेत्री जब 4 साल की थीं तो उनके माता-पिता अलग हो गए और फिर 3 साल बाद ही उनके पिता का निधन हो गया।
इसके बाद उनकी मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से दूसरी शादी रचा ली। अहमद ने दीया को अपनी बेटी की तरह ही प्यार दिया और इसलिए अभिनेत्री ने अपने नाम के आगे मिर्जा लगाना शुरू कर दिया।
सफर
मॉडलिंग से शुरू हुआ सफर
दीया ने 16 साल की उम्र में ही एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करना शुरू कर दिया था।
इसके बाद उनका मॉडलिंग की ओर रुख हुआ और उन्होंने 2000 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया।
वह मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल चुनी गई थीं, जिसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खुल गए।
इसी प्रतियोगिता में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता थीं, जिन्होंने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
करियर
बड़े पर्दे के साथ OTT पर भी दी दस्तक
यूं तो दीया की पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन आर माधवन संग उनकी जोड़ी पसंद की गई। इसके बाद वह 'ब्लैकमेल', 'मेरा ब्रदर निखिल', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाईस', 'संजू' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में दिखीं।
हाल ही में अभिनेत्री फिल्म 'धक धक' में नजर आईं, जो कमाई के मामले में ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन इसमें उन्हें पसंद किया गया।
अभिनेत्री OTT की सीरीज 'काफिर', 'कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड' और 'मेड इन हेवन' में भी दिख चुकी हैं।
निर्माता
बतौर निर्माता भी किया काम
2011 में दीया ने अपने पूर्व पति साहिल संघा के साथ एक प्रोडक्शन हाउस 'बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट' की शुरुआत की थी।
उन्होंने इसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' और विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'बॉबी जासूस' बनाई, जो असफल साबित हुईं।
इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज 'माइंड द मल्होत्रा' का निर्माण किया है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
हालांकि, दिसंबर 2019 में उन्होंने अपने नए प्रोडक्शन हाउस 'वन इंडिया स्टोरीज' का ऐलान कर दिया।
जानकारी
ऐसी है निजी जिंदगी
दीया ने 2014 में साहिल के शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2021 में दीया ने वैभव रेखी से शादी की और अब वह एक बेटे की मां हैं।