तुषार कपूर ने क्यों लिया कभी शादी न करने का फैसला? जानिए अभिनेता की खास बातें
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने अपने किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उन्हें सबसे ज्यादा फिल्म 'गोलमाल' में लकी के किरदार के लिए जाना जाता है। भले ही तुषार दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे हैं, लेकिन पर्दे पर वह खुद को साबित करने के लिए हमेशा जूझते रहे। ऐसे में वंशवाद की बहस पर अकसर उनका गुस्सा फूटा है। 20 नवंबर को अभिनेता अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
क्यों शादी नहीं करना चाहते अभिनेता?
जहां बॉलीवुड में सितारों की डेटिंग और शादियों खूब चर्चा बटोरती हैं, वहीं तुषार ने खुद को सिंगल रखने का फैसला किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह सिंगल हैं और खुश हैं। वह खुद को किसी के साथ बांटना नहीं चाहते हैं। उनकी शादी करने की कोई योजना न तो अभी है, न ही भविष्य में होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपने इस फैसले पर जरा भी संदेह नहीं है।
सरोगेसी
तुषार भले ही शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में वह पिता की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। 2016 में वह सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके पिता बनने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। लक्ष्य के जन्म के बाद उन्होंने कहा था कि वह पिता बन कर बहुत खुश हैं और अब उनका परिवार पूरा हो गया है।
एकता कपूर ने तुषार की शिकायत के लिए बुला दी थी पुलिस
तुषार की बहन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने खुलासा किया था कि एक बार तुषार से झगड़ा होने पर उन्होंने पुलिस बुला ली थी। एकता ने बताया था कि उनका परिवार तिरुपति गया था। यात्रा के दौरान भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया और तुषार ने एकता को नाक पर मुक्का मार दिया। इससे एकता को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया था। इसके बाद उनके माता-पिता को हस्तक्षेप करना पड़ा।
शुरू की अपनी प्रोडक्शन कंपनी
तुषार सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि निर्माता के रूप में भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने 'तुषार एंटरटेनमेंट हाउस' नाम के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। इस कंपनी की पहली फिल्म 'लक्ष्मी' 2020 में आई डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी कंपनी की दूसरी फिल्म 'मारीच' इसी साल रिलीज हुई थी। इसमें तुषार नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे।
पिता बनने पर लिखी किताब
तुषार लेखन की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने 2021 में अपनी किताब 'बैचलर डैड' प्रकाशित की थी। इस किताब में उन्होंने पिता बनने और बिना पार्टनर के बच्चे की परवरिश करने का अपना अनुभव साझा किया था। इस किताब में उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने बिना शादी किए पिता बनने का फैसला क्यों किया। तुषार की इस किताब को पेनग्विन इंडिया ने प्रकाशित किया था।
इन फिल्मों में नजर आए तुषार
तुषार ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। इसके बाद वह 'गोलमाल', 'क्या कूल हैं हम', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'ढोल' जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए। पिछली बार वह मारीच में नजर आए थे।