किम से लेकर काइली तक, हर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लेती हैं इतनी रकम
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कार्दशियन्स और जेनर्स का जलवा हर जगह कायम है। दुनियाभर में उनके फॉलोअर्स की कमी नहीं हैं। इनके अपने खुद के रियलिटी टीवी सीरीज़, ब्रॉन्ड्स, कॉस्मेटिक्स और सौंदर्य उत्पाद हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें प्रायोजित पोस्ट के लिए भी पैसा मिलता है। एक पोस्ट के लिए उन्हें कितनी राशि मिलती है यह जानकर आप यकीनन चौंक जाएंगे।
'छह' की संख्या में मिलती है राशि
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में मां क्रिस जेनर में अपने बच्चों को लेकर बातचीत की। क्रिस ने बताया कि उनके बच्चे एक पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सही संख्या नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि एक पोस्ट के लिए 'छह फिगर' (कम से कम 70 लाख रुपये) मिलते हैं। कुछ समय पहले ही केंडल जेनर को फाइर (Fyre) फेस्टिवल को प्रमोट करने के लिए लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपये मिले थे।
केंडल जेनर का प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट के लिए मिलती है अलग-अलग फीस
क्रिस ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों द्वारा सोशल मीडिया के हर पोस्ट के लिए पैसा मिलता है। उन्होंने बताया, "मेरी बेटियों को कंपनी या ब्रांड्स द्वारा सोशल मीडिया पर उनको प्रमोट करने के ऑफर मिलते रहते हैं।" क्रिस ने बताया, "उनके पास एक पोस्ट के लिए फीस है, स्टोरी के लिए फीस है, फेसबुक के लिए फीस है। उनका एक फीस शेड्यूव है।"
प्रोड्क्ट के आधार पर तय होती है पोस्ट की फीस- क्रिस
इतना ही नहीं क्रिस ने यह भी बताया कि पोस्ट की फीस इस पर निर्भर करती है कि प्रोड्क्ट कैसा है। अगर प्रोड्क्ट कोई दवाई या ड्रिंक है तो उस पोस्ट की फीस बढ़ जाती है।
बेटियों के साथ क्रिश जेनर
क्रिश ही रखती हैं बच्चों के पैसों का लेखा-जोखा
बता दें कि क्रिस की पांच बेटियां और एक बेटा है। किम कार्दशियन, काइली जेनर, क्लो कार्दशियन, केंडल जेनर, कर्टनी कार्दशियन और रोब कार्दशियन। क्रिश ही अपने बच्चों की अकाउंट मैनेजर भी हैं। उनके पैसों का हिसाब-किताब वहीं रखती हैं। इसके लिए वह अपने बच्चों से फीस भी लेती हैं। उनकी कुल आय का कुछ हिस्सा, क्रिश अपनी फीस के तौर पर लेती हैं। क्रिश की अपनी बेटियों के साथ अच्छी बॉन्डिंग है।
सबसे कम उम्र में अरबपति बनीं हैं काइली
बता दें कि क्रिश की सबसे छोटी बेटी काइली ने इसी साल सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति का खिताब अपने नाम किया है। काइली ने ये खिताब अपने कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए जीता, जिसे उन्होंने तीन साल पहले शुरू किया था। काइली के ब्रांड ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर की ब्रिकी की थी। ज्यादातर उत्पादों की बिक्री उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हो जाती है। काइली के पास लगभग 100 करोड़ डॉलर की संपत्ति है।
सोशल मीडिया पोस्ट से कर रहे कमाई
वहीं, क्रिश की बात से साफ जाहिर है कि कार्दशियन और जेनर दोनों ही सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। साल भर में लोग जितना नहीं कमा पाते, उतना तो ये लोग सोशल मीडिया से कमा लेते हैं।