जल्द ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखेंगी दयाबेन, इस तरह करेंगी रीएंट्री
क्या है खबर?
टेलीविज़न सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से सुर्खियों में हैं। इसका कारण शो का अहम किरदार दयाबेन का इससे गायब होना था।
कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी की खबर कंफर्म की थी।
लेकिन उसके बाद सवाल यह था कि दिशा शो में वापसी किस तरह से करेंगी।
अब इसका खुलासा भी हालिया रिपोर्ट में कर दिया गया है।
जानकारी
नवरात्रि सेलीब्रेशन से शो में रीएंट्री करेंगी दिशा
मालूम हो कि असित ने कहा था कि दिशा को शूटिंग में एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में कयास लगाए गए थे कि दिशा अक्टूबर में 'तारक मेहता...' में वापस दिखेंगी। अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा, नवरात्रि सेलीब्रेशन से शो में दिखेंगी।
खुुलासा
दयाबेन की एंट्री होगी ग्रैंड- सोर्स
स्पॉटबॉय के सोर्स के मुताबिक, "दिशा जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू करेंगी, उनकी वापसी काफी ग्रैंड तरीके से की जाने वाली है। नवरात्रि के दौरान पूरा गोकुलधाम दयाबेन के गरबे को मिस करते दिखेेगा जो उन्हें सबसे ज्यादा मिस करेंगे वह होंगे उनके पति जेठालाल (दिलीप जोशी)।"
सोर्स ने आगे बताया, "जेठालाल, देवी मां के सामने इस बात का प्रण लेंगे कि जब तक दया वापस नहीं आएंगी वह गरबा नहीं खेलेंगे।"
बयान
दयाबेन की एंट्री होगी धमाकेदार
सोर्स ने आगे बताया कि इसके बाद सोसाइटी के लोग दयाबेन को ढूंढते हैं लेकिन वह किसी को नहीं मिलती। थक-हारकर जब सब उम्मीद छोड़ देंगे तो इसके बाद दयाबेन शो में वापस एंट्री करेंगे। मेकर्स दयाबेन की एंट्री को धमाकेदार बनाने में लगे हैं।
बयान
असित ने दिशा की वापसी की खबर को किया था कंफर्म
बता दें कि एक बातचीत में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित ने बताया था, "हम सकारात्मक हैं कि दिशा शो में वापस लौटेंगी। इसमें एक महीने का समय लग सकता है।"
मोदी ने आगे कहा था, "बार-बार हम दिशा से शो में वापसी के लिए कह रहे थे। हालांकि वह तैयार नहीं थीं और कहा था, 'मेरी बेटी अभी छोटी है, मैं उसे अकेले कैसे छोड़ सकती हूं?' लेकिन अब उन्होंने वापसी का मन बना लिया है।"
पिछला
साल 2017 में दिशा ने आखिरी बार शो के लिए किया था शूट
बता दें दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं।
पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। लेकिन अब दिशा लगभग दो साल बाद शो में वापसी करने वाली हैं।
अब बस देखने वाली बात यह होगी कि शो की पसंदीदा दयाबेन की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीएंट्री कैसे होगी।