Page Loader
अब बच्चे भी देख सकेंगे अक्षय कुमार की 'OMG 2', निर्देशक ने दी खुशखबरी
OTT पर बिना कांट-छांट के आएगी 'OMG 2' (तस्वीर: X/@akshaykumar)

अब बच्चे भी देख सकेंगे अक्षय कुमार की 'OMG 2', निर्देशक ने दी खुशखबरी

Aug 24, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' बीते दिनों अपने सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चर्चा में रही। निर्माताओं का कहना था कि यह फिल्म बच्चों और किशोरों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जबकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A-सर्टिफिकेट दे दिया। सेंसर बोर्ड ने इसमें काफी कांट-छांट भी की थी। इससे निर्माता काफी नाराज थे। अब खबर है कि OTT पर फिल्म को बिना किसी कांट-छांट के प्रसारित किया जाएगा।

सेंसर

सेंसर बोर्ड ने की थी कांट-छांट

'OMG 2' में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बच्चों के लिए यौन शिक्षा की अनिवार्यता पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी को भेज दिया था। इसके बाद फिल्म में करीब 27 कट लगाए और फिल्म को A-सर्टिफिकेट दिया। समीक्षकों और फिल्म देखकर आए दर्शकों का भी मानना था कि यह फिल्म बच्चों और किशोरों को देखनी चाहिए।

बयान 

निर्देशक ने दर्शकों की प्रतिक्रिया पर जताई खुशी

अब मीडिया से बातचीत में निर्देशक अमित राय ने कहा है, "हमें खुशी है कि फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। हमारी मंशा हमेशा से सही थी। हमने दर्शकों को चिढ़ाने के लिए यह फिल्म नहीं बनाई थी, इसलिए उन्हें यह पसंद आई। हमने कहानी को इस तरह प्रस्तुत किया है कि वह अश्लील न लगे। हमने सच्चाई पर बात की है, लेकिन उसके साथ मिठास और हास्य है।"

OTT रिलीज

अब लोगों ने अपना फैसला दे दिया है- निर्देशक

A-सर्टिफिकेट के कारण फिल्म का असल दर्शक वर्ग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख सका। ऐसे में लोगों के इसके OTT पर आने का इंतजार है। अमित के अनुसार, OTT पर फिल्म का अनकट वर्जन देखने को मिलेगा। वे बिना कांट-छांट के समूची फिल्म OTT पर जारी करेंगे। उन्होंने कहा, "हमने तय किया है कि OTT पर मूल फिल्म प्रसारित करेंगे, ऐसी फिल्म जो सेंसर बोर्ड नहीं चाहता था कि लोग देखें। अब लोगों ने अपना फैसला दे दिया है।"

प्रतिक्रिया

'गदर 2' के साथ रिलीज हुई थी 'OMG 2'

फिलहाल फिल्म के OTT पर आने की तारीख की कोई घोषणा नहीं हुई है। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज और OTT पर प्रसारण के बीच 1 महीने का अंतर जरूरी है। इसके बाद निर्माता इसे कभी भी जारी कर सकते हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसके दर्शक धीरे-धीरे बढ़ते गए। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म 11 अगस्त को 'गदर 2' के साथ रिलीज हुई थी।