
इस साल 'उरी' समेत इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
हर साल बॉलीवुड की कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती हैं और दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। कई सारी फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो जबरदस्त कमाई करती हैं।
अब नए साल को आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और नए साल में कई सारी फिल्में भी आने वाली हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको बता रहे हैं साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई (Gross) करने वाली फिल्में कौन सी रही।
आइए जानें।
#1
'वॉर' ने की सबसे ज्यादा कमाई
इस साल अक्टूबर में रिलीज़ हुई रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' 474.79 करोड़ की कमाई के साथ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
फिल्म में दोनों अभिनेताओं ने अपने एक्शन से दर्शकों का ध्यान सिनेमाघरों की ओर खींचा।
इसमें रितिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर थी। इसमें दोनों अभिनेता आर्मी के स्पेशल एजेंट के रुप में दिखे, जो आतंकियों के खत्मे के लिए मिशन पर होते हैं।
#2
'कबीर सिंह' ने भी किया करोड़ों का बिजनेस
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जून में रिलीज़ हुई 'कबीर सिंह' का नाम भी शामिल है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने 379.02 करोड़ की कमाई की।
'कबीर सिंह' साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी।
इसमें शाहिद और कियारा मेडिकल छात्रों के रुप में नजर आए, जिनको कॉलेज के दौरान प्यार हो जाता है। इसके म्यूजिक ने भी दर्शकों के दिल पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।
#3
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
इस साल जनवरी में आई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 342.06 करोड़ की कमाई की थी।
उरी, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म है। इसमें विकी कौशल लीड किरदार में दिखे थे। उनके साथ इसमें परेश रावल और यामी गौतम भी दिखाई दिए थे।
हाल ही में 66वें नेशनल अवॉर्ड में विकी कौशल को उरी के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
जानकारी
'भारत' ने भी की अच्छी कमाई
इस साल जून में आई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' ने 325.58 करोड़ की कमाई की। इसमें कॉमेडियिन सुनील ग्रोवर भी दिखाई दिए थे। 'भारत' में दर्शकों द्वारा सलमान और कटरीना के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।
#5
'मिशन मंगल' ने की इतने करोड़ की कमाई
इस साल अगस्त में रिलीज़ हुई 'मिशन मंगल' 290.02 करोड़ की कमाई के साथ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फिल्मों में शामिल है।
मिशन मंगल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब दिखाई दिए।
मिशन मंगल ISRO के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है। साइंस और इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों को यह फिल्म काफी अच्छी लगी।