इंडियन ऑयडल 11: प्रति एपिसोड नेहा-विशाल और अनु ले रहे लाखों, जानें किसकी फीस सबसे ज्यादा
टेलीविज़न का पॉपुलर सिंगिग बेस्ड रियलिटी शो इंडियन ऑयडल अपने नए सीज़न के साथ लौट आया है। दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है। शो में म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ जज की भूमिका निभा रहे हैं। अब जब तीनों जज ने अगले सिंगिग स्टार को हंट करना शुरू कर दिया है ऐसे में दिन प्रतिदिन शो की लोकप्रियता बढ़ रही है। अब तीनों जज की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है।
नेहा को प्रति एपिसोड दिए जा रहे पांच लाख रुपये
इंडिया टीवी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा को 'इंडियन ऑयडल 11' में तीनों जज में से सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। नेहा को प्रति एपिसोड के लिए पांच लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि मेकर्स सिंगर नीति मोहन को जज की भूमिका के लिए इच्छुक थे लेकिन बाद में उन्होंने नेहा की लोकप्रियता को देखते हुए अपना विचार बदल दिया।
तीनों जज में अनु को सबसे कम फीस
वहीं, नेहा के बाद दूसरे हाइएस्ट पेड जज विशाल हैं। विशाल पिछले लंबे समय से शो का हिस्सा हैं। विशाल को प्रति एपिसोड के लिए साढ़े चार लाख रुपये की फीस दी जा रही है। इसके अलावा अनु, जो जूनियर सीज़न को छोड़कर शुरुआत से इसका हिस्सा रहे हैं, सिंगर को तीनों जज में सबसे कम फीस यानी की चार लाख रुपये प्रति एपिसोड मेकर्स द्वारा दिया जा रहा है।
'इंडियन ऑयडल 11' के सेट से अनु मलिक ने शेयर की तस्वीर
अनु पर लगे थे #MeToo के तहत आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु को तीनों जज में सबसे कम फीस दी जा रही है। इसका कारण उन पर #MeToo के तहत आरोप लगना भी हो सकता है। पिछले साल अनु पर यौन शोषण के आरोप के बाद उनकी जगह जावेद अली ने ली थी।
होस्टिंग के लिए आदित्य ले रहे हैं ढाई लाख
इस बार शो को आदित्य नारायण कर रहे हैं। आदित्य ने मनीष पॉल को रिप्लेस किया है। खास बात है कि यह पहली बार है जब आदित्य शो को होस्ट कर रहे हैं। आदित्य को 'इंडियन ऑयडल 11' को होस्ट करने के लिए अच्छी रकम दी जा रही है। आदित्य को प्रति एपिसोड ढाई लाख की फीस दी जा रही है। आदित्य इससे पहले सा रे गा मा पा लिल चैंप्स और राइसिंग स्टार को होस्ट कर चुके हैं।